IPL 2025 LSG vs SRH: आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है. सीजन का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के लिए ये सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. हैदराबाद अपना पहला मुकाबला जीत कर आ रही है तो वहीं पंत की कप्तानी में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद की पिच रनों की बारिश के लिए मानी जाती है और टीम के बल्लेबाज इसमें माहिर भी है. ये मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है तो चलिए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट क्या कहती है.
SRH vs LSG pic.twitter.com/41xjfFXYPU
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 27, 2025
रनों की होगी जमकर बारिश?
हैदराबाद की पिच एक बार फिर से फ्लैट ही होने की उम्मीद है और दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रन बनाने में माहिर हैं. आज के मैच में अगर 40 ओवरों का खेल होता है तो 500 से ज्यादा रन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पहले मैच में तहलका मचाते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा कर दिया था. इस मैदान पर आईपीएल के 7 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 216 रन है.
On this edition of Planet Cricket 🏟 we bring you two packs who are ready for the kill 🥊
In Hyderabad, only the strongest will survive 💪🏻 #TATAIPL | #SRHvLSG | @SunRisers | @LucknowIPL---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
हैदराबाद और लखनऊ के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 4 मैच हुए हैं. इसमें से 1 बार सनराइजर्स ने जीत हासिल की थी और 3 बार लखनऊ ने बाजी मारी है. आखिरी बार दोनों टीमें इसी मैदान पर आमने सामने आई थी. जिसमें हैदराबाद ने 10 से भी कम ओवर में 166 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह
लखनऊ सुपर जाइंट्स – एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, प्रिंस यादव
ये भी पढ़िए- BCCI Central Contract से पहले होगी गंभीर और अगरकर की अहम मीटिंग, किए जाएंगे बड़े बदलाव?