IPL 2025: आईपीएल 2024 के अंत के बाद ही साफ हो गया था कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अगले सीजन में एक नए कप्तान की तलाश में होगी. मेगा ऑक्शन के दौरान जिस अंदाज में फ्रेंचाइजी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पीछे भागी उससे साफ हो गया कि लखनऊ उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है. टीम के मेटॉर जहीर खान और मालिक संजीव गोयनका ने अब इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है.
ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स के साथ लंबे समय का रिश्ता तोड़कर मेगा ऑक्शन में उतरे थे. अब उनपर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली बार चैंपियन बनाने का दबाव होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को नजरअंदाज करके पंत को ये जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके 5 बड़े कारण अब सामने आ चुके हैं.
Captain. Rishabh. Pant.
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 20, 2025
That’s the tweet🔥 pic.twitter.com/3NdCc00l5D
1. ब्रांड वैल्यू
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बहुत बड़े स्टार हैं, जिसके कारण मार्केट में उनका ब्रांड वैल्यू भी बहुत ज्यादा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें कप्तान बनाने से पहले इस पहलू के बारें में भी सोचा है. पंत के टीम में आने से कई बड़े ब्रांड भी अब लखनऊ सुपर जायंट्स का रूख करेंगे. पंत को कप्तान बनाने से इस टीम की कमाई भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी.
2. भविष्य के सुपरस्टार
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल 27 वर्ष के हैं, जिसके कारण वो अगले 10 से 12 सालों तक आईपीएल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी भी इस वजह से पंत के अंदर निवेश कर रही है. पंत भविष्य में टीम इंडिया के भी कप्तान बन सकते हैं, जिसका फायदा भी लखनऊ की टीम को मिलेगा. इस बात को भी ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है.
3. भारतीय टीम का बड़ा चेहरा
लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जिसमें ऋषभ पंत ही सबसे बड़े भारतीय टीम हैं. आईपीएल टीम बड़ी फैन फॉलोइंग की तरफ भी नजर रखती है, जिसमें ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी की बहुत ज्यादा मदद कर सकते हैं. पंत के साथ बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, जोकि अब लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ जाएगी.
A new chapter begins. Welcoming @RishabhPant17 as the captain of @LucknowIPL – a born leader with a winning mindset, passion, and determination to inspire greatness. Together, we chase the @IPL dream.#LSG #RishabhPant #IPL2025 pic.twitter.com/U7i1x22scd
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) January 20, 2025
4. मैचविनर
जब भी ऋषभ पंत का नाम लिया जाता है, तो उसके बाद 2 शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है, वो 2 शब्द एक्स फैक्टर और गेमचेंजर हैं. पंत टी20 फ्रॉर्मेट में नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, इसके अलावा वो जरूरत पड़ने पर टॉप ऑर्डर में भी खेल सकते हैं. लखनऊ की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है, जहां पंत आसानी से विपक्षी टीम के स्पिनरों पर अटैक भी कर सकते हैं. इसके अलावा पंत किसी पर स्टेज से मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं, जिसकी वजह से भी लखनऊ ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है.
5. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक नया इतिहास रच दिया गया था, जब लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ में खरीदा है. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के नाते भी लखनऊ की टीम ने उन्हें अपना कप्तान चुन लिया है. वो इस रकम के साथ ही साथ पंत पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी डालना को तैयार थे.
ये भी पढ़ें: ‘उसे जिम्मेदारी से खेलना होगा’, सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी से कहा- CT 2025 में गलती की गुंजाइश नहीं
ये भी पढ़ें: कौन है विश्व क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज? Team India के बॉलिंग कोच ने दिया जवाब