IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला भी स्टार्ट हो गया है. अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के मैच विनर खिलाड़ी इंजरी के कारण शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. लखनऊ की टीम के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. इस खिलाड़ी के नहीं होने से लखनऊ की गेंदबाजी अटैक पर बुरा असर पड़ेगा.
🚨 IPL Update
Lucknow Super Giants fast bowler Mayank Yadav is set to miss the first half of IPL 2025 via @ESPNcricinfo #IPL2025 pic.twitter.com/PozJD5e2Qm---Advertisement---— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) March 10, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लगा बड़ा झटका
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित करने वाले तेज गेंदबाज मयंक इंजरी के कारण अब नए सीजन के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए मयंक यादव इंजर्ड हो गए थे. जिसके बाद से ही वो खेल से बाहर हैं. फिलहाल मयंक लंबर स्ट्रेस इंजरी से उबर रहे हैं.
जिसके साथ ही उन्होंने एनसीए में दोबारा गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. हालांकि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा. ऐसे में स्टार्ट के कुछ मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई फिक्स डेट सामने नहीं आ रहा है. अभी उम्मीद जताई जा रही है कि वो आईपीएल के अंत में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2027 से पहले 24 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानिए किस-किस टीम का करेगी सामना !
एलएसजी ने मयंक को किया था रिटेन
नए सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मयंक यादव को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. मयंक 150+ की गति से गेंदबाजी करके मैच को अपनी तरफ बदलने का दम रखते हैं. फ्रेंचाइजी के नए कप्तान ऋषभ पंत मयंक की गैरमौजूदगी से परेशान जरुर होंगे. मयंक ने पिछले सीजन में भी सिर्फ 4 ही मैच खेले थे, लेकिन उसी में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल कर वतन वापस लौटे कप्तान रोहित, मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़