IPL 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ चौकों छक्कों की बारिश कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चैपमैन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके सामने कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आया. आईपीएल में इस बार उनको कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन ये पारी देखने के बाद उनके लिए लीग के दरवाजे खुल सकते हैं.
Incredible knock as Mark Chapman falls just short of his second T20I hundred against Pakistan!
🔗 https://t.co/lTahWEnqBm | #NZvPAK pic.twitter.com/v5KdMpzrmY---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 21, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ गरजता है बल्ला
पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टी20 इंटरनेशनल में मार्क चैपमैन का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. टीम के खिलाफ वो 45 से ज्यादा की औसत से 636 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 का रहा है. इसके अलावा वो एक शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इस मैच में भी उनके पास शतक जमाने का मौका था लेकिन आतिशी बल्लेबाजी करने के चक्कर में वो इससे चूक गए.
Mark Chapman in the last 12 T20I innings vs Pakistan:
65*(40), 71*(42), 104*(57), 26(11), 4(9), 1(2), 19(16), 87*(42), 8(9), 12(12), 1(6), 94(44).
– Mark Chapman has been Incredible against Pakistan. 🥶 pic.twitter.com/bWmBLokjAZ---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 21, 2025
पाकिस्तान के लिए अहम ये मुकाबला
पाकिस्तान 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में न्यूजीलैंड ने ब्रेसवेल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. इस मैच में भी कीवी बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 204 रनों का स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान को अगर सीरीज जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो ये मैच जीतना ही होगा. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए केवल एक मुकाबला ही जीतना है.
ये भी पढ़िए- IPL से ठीक पहले इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, इंटरनेशनल में भी नहीं दिखेगा जलवा