CSK vs MI, Suryakumar Yadav: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच है. 18वें सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हुआ, जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. अब 3 मार्च यानी आज 2 मैच होना है. पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होना है, जबकि दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबकी नजर र मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर रहेगी, जो एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाते ही वह मुंबई इंडियंस के लिए 3000 रन पूरे कर लेंगे. इस उपलब्धि के साथ वह मुंबई इंडियंस के लिए 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड यह कमाल कर चुके हैं.
Never change Surya Dada 🤭💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI [Suryakumar Yadav] pic.twitter.com/mGDz5CLlmT
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 22, 2025
मुंबई इंडियंस के टॉप स्कोरर
मुंबई इंडियंस की ओर से IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड पहले से ही शामिल हैं. तीसरे नंबर पर सूर्या, चौथे पर रायुडू और पांचवे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं.
- रोहित शर्मा-5458 रन
- कायरन पोलार्ड-3412 रन
- सूर्यकुमार यादव-2986 रन (94 पारियों में)
- अंबाति रायडू-2416 रन
- सचिन तेंदुलकर-2334 रन
सूर्या पहले मैच में कप्तानी करेंगे
हार्दिक पांड्या पहले मैच के लिए बैन हैं. इसलिए सूर्यकुमार यादव मुंबई की कमान संभालते दिखेंगे. इससे पहले साल 2023 में सूर्या ने एक मैच में टीम की कप्तानी की थी. उस मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की थी. चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन मुंबई की टीम जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी.
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: विराट कोहली ने रचा इतिहास, अपने नाम किए ये 2 बड़े रिकॉर्ड