---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, MI vs RCB Highlights: तिलक-हार्दिक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं आई काम, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को रौंदा

IPL 2025, MI vs RCB Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 20 मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की.

RCB Won

IPL 2025, MI vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 20 आज (07 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 12 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार की शानदार फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने इतने ही ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. आरसीबी ने साल 2015 के बाद पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है. मुंबई आज अपना पांचवां मैच खेलने के लिए उतरी थी. वहीं आरसीबी आज अपना चौथा मुकाबला खेल रही थी.

---Advertisement---

23:31 (IST) 7 Apr 2025
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया

वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दे दी. आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट चटकाकर मुंबई की झोली से जीत छीन ली.

Match 21. Royal Challengers Bengaluru Won by 12 Run(s) https://t.co/Arsodkwgqg #mivrcb #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
23:25 (IST) 7 Apr 2025
क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मुंबई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और आरसीबी को मैच में वापसी कराई. उन्होंने एक ही ओवर में तीन झटके दिए.

23:20 (IST) 7 Apr 2025
क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी को कराई वापसी

क्रुणाल पांड्या ने मुंबई को लगातार दो गेंदों पर दो झटका दे दिया है. मुंबई के 8 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

23:13 (IST) 7 Apr 2025
हार्दिक पांड्या को हेजलवुड ने भेजा पवेलियन

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. हेजलवुड ने हार्दिक पांड्या को चलता कर दिया है. वह 15 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

23:09 (IST) 7 Apr 2025
तिलक वर्मा आउट

तिलक वर्मा के रूप में मुंबी को बड़ा झटका लगा है. वह 29 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें चलता किया.

23:05 (IST) 7 Apr 2025
तिलक वर्मा की शानदार फिफ्टी

आरसीबी के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है. इस समय क्रीज पर तिलक और हार्दिक बने हुए हैं.

TILAK VARMA SMASHED FIFTY FROM JUST 26 BALLS 👌- What a comeback after retiring out in the last game, incredible statement. pic.twitter.com/ROcTr35tJI— Johns. (@CricCrazyJohns) April 7, 2025
22:57 (IST) 7 Apr 2025
16 ओवर का खेल समाप्त

मुंबई इंडियंस की पारी के 16 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय मुंबई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन हो गया है.

22:56 (IST) 7 Apr 2025
हार्दिक ने संभाला मोर्चा

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में 32 रन बना लिए हैं. उनकी इस बल्लेबाजी के बाद मुंबई मैच में वापसी कर ली है.

22:40 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई का स्कोर 100 के पार

मुंबई का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. क्रीज पर तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या मोर्चा संभाले हुए हैं.

22:36 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई को लगा चौथा झटका

मुंबई इंडियंस मुश्किल में दिख रही है. 97 रन के स्कोर पर टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं. हार्दिक पांड्या क्रीज पर आ गए हैं.

22:27 (IST) 7 Apr 2025
10 ओवर का खेल समाप्त

10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. मुंबई ने 3 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा डटे हैं.

22:22 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई को लगा तीसरा झटका

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. विल जैक्स 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

22:02 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई ने पावरप्ले में गंवाए 2 विकेट

मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए हैं. इस समय क्रीज पर को विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव बने हुए हैं.

21:50 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई को लगा दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा के बाद रयान रिकलटन भी आउट हो गए हैं. रयान रिकलटन भी आउट हो गए हैं.

21:40 (IST) 7 Apr 2025
रोहित शर्मा आउट

यश दयाल ने मुंबई इंडियंस को पहला झटका दे दिया है. रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

21:28 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और रियान रिकलटन क्रीज पर आ गए हैं. भुवनेश्वर कुमार के हाथों में नई गेंद है.

21:21 (IST) 7 Apr 2025
आरसीबी ने बनाए 221 रन

वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए. अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 222 रनों की जरूरत है.

21:10 (IST) 7 Apr 2025
रजत पाटीदार आउट

ट्रेंट बोल्ट ने आरसीबी को 19वें ओवर में रजत पाटीदार को चलता कर दिया. पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

21:05 (IST) 7 Apr 2025
कोहली के बाद पाटीदार ने ठोका अर्धशतक

विराट कोहली के बाद रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Rapid Rajat with a fiery 5️⃣0️⃣ #rcb skipper Rajat Patidar is producing a knock for the ages 👊Updates ▶ https://t.co/Arsodkwgqg#tataipl | #mivrcb | @RCBTweets pic.twitter.com/sVfiBLiSOH— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
20:42 (IST) 7 Apr 2025
पांड्या ने एक ही ओवर में दिया दो झटका

आरसीबी को हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में दो झटका दिया है. उन्होंने 15वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (67) को चलता किया. वहीं चौथी गेंद पर लियम लिविस्टोन (0) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

2️⃣ wickets in quick succession 👌Captain Hardik Pandya with a double delight 14th over for #mi ✌Updates ▶ https://t.co/Arsodkwgqg#tataipl | #mivrcb pic.twitter.com/Li1tpQ2bTE— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
20:17 (IST) 7 Apr 2025
आरसीबी को लगा दूसरा झटका

आरसीबी को दूसरा झटका लगा है. देवदत्त पड्डिकल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. विग्नेश पुथुर की गेंद पर विल जैक्स ने उनका कैच पकड़ा. वह 22 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए.

20:13 (IST) 7 Apr 2025
विराट कोहली की शानदार फिफ्टी

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 29 गेंदों में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.

Man on a Mission 🫡2️⃣nd Fifty of the season for Virat Kohli and he gets there with a Maximum 👑He continues to grace Wankhede with his class 👌Updates ▶ https://t.co/Arsodkwgqg#tataipl | #mivrcb | @imVkohli pic.twitter.com/GANrHXtJeH— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
20:00 (IST) 7 Apr 2025
आरसीबी ने पावरप्ले में गंवाए 1 विकेट

आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाए हैं. वहीं इस दौरान स्कोर बोर्ड पर 73 रन भी लगाए हैं. दूसरी ही गेंद पर सॉल्ट के आउट होने के बाद विराट कोहली (36) और देवदत्त पड्डिकल (32) बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

19:36 (IST) 7 Apr 2025
सॉल्ट लौटे पवेलियन

ट्रेंट बोल्ट ने आरसीबी को पहली ओवर के दूसरी ही गेंद पर बड़ा झटका दिया है. उन्होंने सॉल्ट को बोल्ड कर दिया. वो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

19:31 (IST) 7 Apr 2025
RCB की बल्लेबाजी शुरू

रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. फिल सॉल्ट और विराट कोहली क्रीज पर आ गए हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट के हाथों में नई गेंद है.

19:29 (IST) 7 Apr 2025
आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी

आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है.

19:28 (IST) 7 Apr 2025
पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 3 मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं मुंबई इंडियंस ने 4 मैचों में 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर है.

19:20 (IST) 7 Apr 2025
RCB की प्लेइंग 11

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट सब- रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.

Match 21. RCB XI: P. Salt, V. Kohli, D. Padikkal, R. Patidar (c), L. Livingstone, J. Sharma (wk), T. David, K. Pandya, B. Kumar, J. Hazlewood, Y. Dayal.https://t.co/Arsodkwgqg #mivrcb #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
19:17 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर.

इम्पैक्ट सब- रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार, राज बावा.

Match 21. MI XI: H. Pandya (c), R. Rickelton (wk), W. Jacks, S. Yadav , T. Varma, N. Dhir, M. Santner, D. Chahar, T. Boult, V. Puthur, J. Bumrah. https://t.co/Arsodkwgqg #mivrcb #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
19:13 (IST) 7 Apr 2025
मुंबई के नाम रहा टॉस

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी.

🚨 Toss 🚨Mumbai Indians won the toss and elected to bowl first against Royal Challengers Bengaluru!Updates ▶ https://t.co/Arsodkwgqg#tataipl | #mivrcb | @mipaltan | @RCBTweets pic.twitter.com/hGzZL8JORM— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी लखनऊ की टीम

Apr 08, 2025
IPL 2025
  • 15:03 (IST) 8 Apr 2025

    केकेआर ने जीता टॉस

  • 14:51 (IST) 8 Apr 2025

    KKR vs LSG हेड टू हेड

  • 14:49 (IST) 8 Apr 2025

    कोलकाता की पिच रिपोर्ट

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी लखनऊ की टीम

IPL 2025, KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला इडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है. मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

View All Shorts