आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और एडम मार्करम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पूरन ने 34 गेंदों पर 61 रन और मार्करम ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए. वहीं, गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
Into the 🔝 4 with a 💥 pic.twitter.com/bv1Louau6h
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 12, 2025