---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, RR vs RCB Highlights: जयपुर में सॉल्ट-कोहली की चली आंधी, आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से दी शिकस्त

IPL 2025, RR vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

RCB Won

IPL 2025, RR vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 28 राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी ने 15 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.दोनों टीमें आज अपना-अपना छठा मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी.

मैच से जुड़ी पल-पल की अपडटे के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें…

---Advertisement---

19:00 (IST) 13 Apr 2025
आरसीबी की शानदार जीत

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर ली है. विराट कोहली 45 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

𝘈𝘸𝘢𝘺 𝘫𝘶𝘨𝘨𝘦𝘳𝘯𝘢𝘶𝘵 𝘳𝘰𝘭𝘭𝘴 𝘰𝘯 💯A blistering start from Phil Salt and an ice-cold finish from Virat Kohli power #rcb to win No. 4 👊Scorecard ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#tataipl | #rrvrcb | @RCBTweets pic.twitter.com/aO3wLyAnke— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
18:38 (IST) 13 Apr 2025
विराट कोहली की दमदार फिफ्टी

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ दमदार फिफ्टी जड़ दी है. इस मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

A century of half-centuries 💯Virat Kohli brings up yet another special milestone 🙌He is going strong in the chase with #rcb 146/1 after 15 overs 🔝Updates ▶ https://t.co/rqkY49M8lt#tataipl | #rrvrcb | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/MjjVw3KPLP— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
18:37 (IST) 13 Apr 2025
फिल सॉल्ट ने खेली तूफानी पारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए.

17:54 (IST) 13 Apr 2025
आरसीबी ने पावरप्ले में बनाए 65 रन

आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ तेज शुरुआत की है. विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 65 रन ठोक दिए हैं.

17:49 (IST) 13 Apr 2025
आरसीबी की दमदार शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान के खिलाफ दमदार शुरुआत की है. विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने 5 ओवर में 50 रन बना दिए हैं.

17:32 (IST) 13 Apr 2025
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर हैं. जोफ्रा आर्चर पहला ओवर लेकर आए हैं.

17:12 (IST) 13 Apr 2025
राजस्थान रॉयल्स की पारी समाप्त

राजस्थान रॉयल्स की इनिंग खत्म हो चुकी है. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में यशस्वी जायसवाल (47 गेंदों में 75 रन) की शानदार फिफ्टी की मदद से 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं. अब आरसीबी को जीतने के लिए 174 रन बनाने होंगे.

17:10 (IST) 13 Apr 2025
राजस्थान को लगा चौथा झटका

राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा है. हेटमायर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 20वें औवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें चलता किया.

16:49 (IST) 13 Apr 2025
राजस्थान को लगा तीसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लग चुका है. ओपनर यशस्वी जायसवाल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. जायसवाल ने 47 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले.

16:35 (IST) 13 Apr 2025
आरसीबी को मिली दूसरी सफलता

राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा है. रियान पराग आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

16:13 (IST) 13 Apr 2025
राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका

राजस्थान को पहला झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

16:01 (IST) 13 Apr 2025
पावरप्ले में बनाए 45 रन

राजस्थान रॉयल्स ने धीमी शुरुआत की है. पावरप्ले में बिना विकेट खोए 45 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन क्रीज पर बने हुए हैं.

15:37 (IST) 13 Apr 2025
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर है. भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर लेकर आए हैं.

15:09 (IST) 13 Apr 2025
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट सब- शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.

15:08 (IST) 13 Apr 2025
आरसीबी की प्लेइंग 11

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.

इम्पैक्ट सब- देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.

15:04 (IST) 13 Apr 2025
आरसीबी के नाम रहा टॉस

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 18वें सीजन में पहली बार जयपुर में मैच खेला जा रहा है.

🚨 News from Jaipur 🚨@RCBTweets won the toss and elected to bowl against @rajasthanroyals in Match 28.Updates ▶️ https://t.co/rqkY49M8lt#tataipl | #rrvrcb pic.twitter.com/i7ZipViC6C— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
14:38 (IST) 13 Apr 2025
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Cricketing Royalty makes its way to Jaipur 🏟Two Royal teams will battle it out on a Super Sunday ☀Welcome to The Royal Clash! 💗❤WATCH 🎥🔽 - By @mihirlee_58 | #tataipl | #rrvrcb | @rajasthanroyals | @RCBTweets— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

CSK vs LSG
क्रिकेट

IPL 2025: जीत के बाद भी आखिरी पायदान पर क्यों CSK? प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार

IPL 2025 CSK vs LSG: लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद भी आखिरी पायदान पर ही क्यों रही सीएसके. धोनी की कप्तानी में जीत की पटरी पर लौटी फ्रेंचाइजी. जानिए कैसी है प्वाइंट्स टेबल

View All Shorts