दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 193 रनों पर ढेर हो गई. इसी के साथ दिल्ली को 18वें सीजन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.
ARE YOU NOT ENTERTAINED? 🤩A #tataipl classic in Delhi goes #mi's way 👏Updates ▶ https://t.co/sp4ar86EKb#dcvmi | @mipaltan pic.twitter.com/yMODbfnT6s— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025IPL 2025, DC vs MI Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 29 दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस खेला गया, जिसमें मुंबई ने 12 रन से शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकटे खोकर 205 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. कर्ण शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम इस समय दूसरे स्थान पर है. वहीं मुंबई की टीम 7वें स्थान पर बनी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स मुश्किल में दिख रही है. टीम को बैक टू बैक दो झटका लगा है. दोनों रन आउट के रूप में झटका लगा है. आशुतोष शर्मा के बाद कुलदीप यादव भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को आशुतोष शर्मा के रूप में 8वां झटका लगा है. टीम का स्कोर 190 के पार पहुंच गया है.
दिल्ली कैपिटल्स को 7वां झटका लगा है. विप्रज निगम आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इस समय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार पहुंच गया है. क्रीज पर केएल राहुल और आशुतोष बने हुए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. कप्तान अक्षर पटेल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
करुण नायर 39 गेंदों में 89 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. मिचेल सेंटनर ने उन्हें चलता किया.
मुंबई इंडियंस को दूसरी सफलता मिली है. नमन धीर ने उनका कैच पकड़ा. अभिषेक पोरेल ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 72 रन बनाए. दिल्ली के ओपनर पहली ही गेंद पर गोल्डन डक हो गए. उसके बाद इम्पैक्ट सब के रुप में आए करुण नायर ने 22 गेंदों में शानदार फिफ्टी जड़ दी. जसप्रीत बुमराह ने दो ओवर में ही 29 रन खर्च कर दिए. वहीं बोल्ट ने अपनी पहली ही ओवर में 18 रन दे दिए.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
दिल्ली कैपिटल्स को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क को आउट कर दिया है.
दिल्ली के इनिंग की शुरुआत हो गई है. जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल क्रीज पर आ गये हैं. वहीं दीपक चाहर के हाथों में नई गेंद है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस को 5वां झटका लगा है. तिलक वर्मा शानदार इनिंग खेलकर पवेलियन लौट गए हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है. इस समय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 160 के पार पहुंच गया है.
मुंबई इंडियंस की पारी के 15 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन हो गया है. इस समय क्रीज पर तिलक वर्मा और नमन धीर डटे हुए हैं.
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पांड्या आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 4 गेंदों में 2 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 28 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 40 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. इस समय सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर बने हुए हैं.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. ओपनर रियान रिकल्टन को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में रोहित शर्मा का विकेट खोकर 59 रन बनाए. रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है.ओपनर रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 12 गेंदों में 18 रनों की छोटी पारी खेली.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन क्रीज पर हैं. मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए हैं.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट सब- दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा.
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह.
इम्पैक्ट सब- कोर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कर्ण शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी.
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals won the toss and elected to bowl against @mipaltan in Delhi.Updates ▶ https://t.co/sp4ar866UD#tataipl | #dcvmi pic.twitter.com/i7RqDJaMSB— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.