लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है. पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने चेन्नई की पारी को आगे बढ़ाया. धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली. वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली.
The IMPACT player does it with MAX IMPACT 🤩Shivam Dube 🤝 MS Dhoni with a match-winning partnership 💛@ChennaiIPL are 🔙 to winning ways 😎Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBlqQC #tataipl | #lsgvcsk pic.twitter.com/AI2hJkT9Dt— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025IPL 2025, LSG vs CSK Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 30 लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ये मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया था. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकटे खोकर 166 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई ने 3 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. कप्तान धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. दोनों टीमें आज अपना-अपना सातवां मैच खेलने के लिए उतरी थी. चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 5 हार के बाद जीत मिली है.
Doing what he does best 💛 🫡
For his brilliant finishing act of 26*(11) and yet another 🔝 effort behind the stumps, #CSK skipper MS Dhoni is the Player of the Match 🙌 💥
Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBkT14 #TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni pic.twitter.com/Xcw0whVQo4---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
लखनऊ के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में दिख रही है. 111 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स मुश्किल में दिख रही है. 96 रन के स्कोर पर टीम के 4 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. रवींद्र जडेजा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
चेन्नई की इनिंग के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन हो गया है. अब चेन्नई को इस मैच में अपने नाम करने के लिए 60 गेंदों में 86 रनों की जरूरत है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे हैं.
चेन्नई को 8वें और 9वें ओवर में झटका लगा. आठवें ओवर में सबसे पहले रचिन रवींद्र आउट हुए. उसके बाद 9वें ओवर में राहुल त्रिपाठी भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
𝙘&𝙗 𝘽𝙞𝙨𝙝𝙣𝙤𝙞 😎That's a smart catch by Ravi Bishnoi 👌#lsg have the visitors 3⃣ down for 8⃣1⃣ after 10 overs. Updates ▶ https://t.co/jHrifBkT14 #tataipl | #lsgvcsk pic.twitter.com/7f3qOKu6u3— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 59 रन जड़ दिए हैं. इस समय क्रीज पर रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी डटे हुए हैं.
End of a decent knock on debut 👏Shaik Rasheed departs as Avesh Khan strikes ☝️#csk 59/1 after 6 overs. Updates ▶ https://t.co/jHrifBlqQC #tataipl | #lsgvcsk pic.twitter.com/b5CZIzLh0u— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. ओपनर शेख रशीद आउट होकर पवेलियन की और चल दिए हैं. उन्होंने 19 गेंदों में 27 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रचिन रवींद्र और शेख रशीद क्रीज पर आ गए हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर के हाथों में नई गेंद है.
लखनऊ को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ को 7वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर 4 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए हैं. अब चेन्नई को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 167 रन बनाने होंगे.
Innings Break! Captain Pant guides #lsg to a competitive score of 166/7 👏#csk chase on the other side ⏳Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBkT14 #tataipl | #lsgvcsk pic.twitter.com/aRlj333yWb— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब्दुल समद रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान पंत भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली.
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙋𝙖𝙣𝙩𝙖𝙨𝙩𝙞𝙘 🫡#lsg skipper brings up his maiden fifty of the season 🔥Pick your favourite between these two specials? 🚁Updates ▶ https://t.co/jHrifBkT14 #tataipl | #lsgvcsk | @RishabhPant17 pic.twitter.com/GiMky62KXP— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 202516 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन हो गया है. कप्तान पंत और अब्दुल समद क्रीज पर बने हुए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका लगा है. आयुष बदोनी को धोनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. यहां तक पहुंचने में टीम के 3 खिलाड़ी आउट हो गए.
लखनऊ टीम के ओपनर मिचेल मार्श को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. वो 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ल में 2 विकेट गंवाकर 42 रन बनाए हैं. इस समय कप्तान ऋषभ पंत और मिचेल मार्श क्रीज पर बने हुए हैं.
#csk continue to build pressure 💛Captain Rishabh Pant joins Mitchell Marsh in the middle 🤝#lsg 42/2 after 6 overs. Updates ▶ https://t.co/jHrifBkT14 #tataipl | #lsgvcsk pic.twitter.com/2T3iJoqghC— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत से ही लखनऊ सुपर जायंट्स पर दबाव बना रखा है. इसी का नतीजा है कि लखनऊ को पहले मार्क्रम और फिर निकोलस पूरन का विकेट गंवाना पड़ा.
इस मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की. खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने टीम के लिए शानदार शुरुआती ओवर फेंकते हुए रनों पर लगाम लगाई.
सीएसके के खिलाफ लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मार्क्रम कुछ खास नहीं कर पाए और महज 6 रन बनाकर खलील का शिकार बने. पहले ही ओवर में खलील अहमद को मिली सफलता. राहुल त्रिपाठी ने शानदार कैच पकड़ा. सीएसके की शानदार शुरुआत.
WHAT A CATCH BY TRIPATHI 🤯 pic.twitter.com/dIVgajxLSx— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी.
इम्पैक्ट सब- रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह.
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब- शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, दीपक हुडा.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी.
🚨 Toss 🚨@ChennaiIPL elected to field against @LucknowIPL Updates ▶️ https://t.co/jHrifBkT14 #tataipl | #lsgvcsk pic.twitter.com/5V7bYuXMQ8— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने है. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.