पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर की टीम 95 रनों पर सिमट गई. 95 के स्कोर पर केकेआर को 10वां झटका लगा. इसी के साथ केकेआर को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
IPL 2025, PBKS vs KKR Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 31 पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 16 रनों से शानदार जीत दर्ज की. महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में हो रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और 15.3 ओवर में पूरी टीम 111 रन पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई और उसे 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं केकेआर की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब आज अपना छठा और केकेआर सातवां मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी.
वैभव अरोड़ा के रूप में कोलकाता को 9वां झटका लगा है. अरोड़ा सात गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
केकेआर की टीम मुश्किल में दिख रही है. 112 रनों के टारगेट का पीछा कर रही कोलकाता ने 79 रन आते-आते अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं. हर्षित राणा के रुप में टीम को 8वां झटका लगा है.
केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी देखने को मिल रही है. चहल ने अपनी स्पिन के जादू में केकेआर के 4 खिलाड़ियों को फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. 12वें ओवर में चहल ने दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए. उन्होंने सबसे पहले रिंकू सिंह और उसके बाद रमनदीप सिंह को आउट किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवां झटका लग चुका है. वेंकटेश अय्यर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 4 गेंदों में 7 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका लगा है. युजवेंद्र चहल ने अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए.
पावरप्ले के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन लौट गए हैं. 8वें ओवर में उनका विकेट गिरा. शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद रहाणे ने रघुवंशी के साथ मिलकर केकेआर की पारी को संभाला लेकिन वो ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाए. वो 17 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.
केकेआर को दूसरे ही ओवर में तगड़ा झटका लगा है. ओपनर क्विंटन डिकॉक भी आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं. उन्होंने 4 गेंदों में दो रन बनाए. दूसरे ही ओवर में केकेआर के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. इस समय क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर बने हुए हैं.
पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. पहली ही ओवर में सुनील नारायण का विकेट गिरा है. नारायण 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्को यानसन ने बोल्ड कर दिया.
केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन क्रीज पर आ गए हैं. वहीं मार्को यानसन के हाथों में नई गेंद है.
पंजाब किंग्स केकेआर के खिलाफ 111 रन पर ढेर हो गई. पंजाब की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई. केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने 3, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन ने 2-2, वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया को 1-1 सफलता मिली.
पंजाब किंग्स को 9वां झटका लगा है. इस समय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा है.
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. 86 रन के स्कोर टीम को 8वां झटका लगा है.
पंजाब किंग्स को 7वां झटका लगा है. सूर्यांश शेडगे के रूप में टीम को ये झटका लगा है.
पंजाब किंग्स को छठा झटका लगा है. 76 रन के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा है.
पंजाब किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इस समय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया है.
पंजाब किंग्स की टीम इस समय मुश्किल में दिख रही है. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित राणा ने प्रभसिमरन सिंह को चलता कर दिया. पावरप्ले में पंजाब ने 4 विकेट खोकर 54 रन बनाए. हर्षित राणा ने दो ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
पंजाब किंग्स मुश्किल में दिख रही है. 42 रन के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर के बाद जोश इंग्लिश भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं.
पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. हर्षित राणा ने एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं. उन्होंने पहले प्रियांश आर्या और उसके बाद श्रेयस अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आर्या ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए. वहीं अय्यर खाता खोले बीना आुट हो गए.
That's a STUNNER 😮🎥 Ramandeep Singh pulls off a splendid grab to help Harshit Rana get 2⃣ in the over!#pbks are 42/3 after 5 overs.#tataipl | #pbksvkkr | @KKRiders pic.twitter.com/yBRPjJzdle— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर आ गए हैं. वहीं वैभव अरोड़ा के हाथों में नई गेंद हैं.
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब- विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे.
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब- मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर इस मैच में पहले फील्डिंग करेगी.
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and opted to bat first against @KKRiders.Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#tataipl | #pbksvkkr pic.twitter.com/ZkwM17fknM— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.