---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, DC vs RR Highlights: सुपर ओवर में दिल्ली की राजस्थान पर शानदार जीत, मिचेल स्टार्क ने पलटी बाजी

IPL 2025 DC vs RR Highlights: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, मैच सुपर ओवर में पहुंचा और दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की.

Super Over

IPL 2025, DC vs RR Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 32 दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मुकाबला हो रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी 20 ओवर में 4 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए. मैच सुपर ओवर में पहुंचा और दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आई थी. इस जीत के साथ ही दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स अभी भी 8वें स्थान पर बनी हुई है.

23:46 (IST) 16 Apr 2025
सुपर ओवर में दिल्ली की शानदार जीत

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच सुपर ओवर में पहुंचा और दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की.

𝙏𝙧𝙪𝙨𝙩-𝙄𝙣 𝙎𝙩𝙪𝙗𝙗𝙨 😎

An emphatic way to seal a famous victory 🔥#dchttps://t.co/clW1BIQ7PT#tataipl#dcvrr@DelhiCapitalspic.twitter.com/2jgxDegvxS

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025

📁 TATA IPL ↳ 📂 Super OverAnother day, another #tataipl thriller! 🤩Tristan Stubbs wins the Super Over for #dc in style! 🔥Scorecard ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#dcvrr pic.twitter.com/AXT61QLtyg— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
23:35 (IST) 16 Apr 2025
दिल्ली को बनाने होंगे 12 रन

राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए. पांच गेंदों के भीतर राजस्थान के दो विकेट गिरे और टीम 5 गेंद ही खेल पाई.

23:26 (IST) 16 Apr 2025
सुपर ओवर में राजस्थान

सुपर ओवर में राजस्थान की ओर से रियान पराग और हेटमायर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं. वहीं एक बार फिर से बॉल मिचेल स्टार्क के हाथों में है.

23:19 (IST) 16 Apr 2025
मुकाबला ड्रॉ

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच ड्रॉ हो गया है. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 9 रनों की जरूरत थी. लेकिन मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 8 रन खर्च कर मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया. आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी. क्रीज पर ध्रुव जुरेल और हेटमायर थे. दूसरा रन लेने में दुरेल आउट हो गए.

We are headed to a SUPER OVER! 🤯Stay tuned folks! Updates ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#tataipl | #dcvrr | @DelhiCapitals | @rajasthanroyals pic.twitter.com/x6kwToldK4— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
23:00 (IST) 16 Apr 2025
राजस्थान को लगा तीसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स को 161 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. नीतीश राणा (51) अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए हैं. मिचेल स्टार्क ने उन्हें चलता किया.

A confident FIFTY under pressure 🔝👏Nitish Rana's smashing knock takes #rr closer to the 🎯They need 31 from 18 deliveries.Updates ▶ https://t.co/clW1BIQ7PT#tataipl | #dcvrr | @rajasthanroyals pic.twitter.com/mlfahdr4rD— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
22:05 (IST) 16 Apr 2025
पावरप्ले में राजस्थान ने बनाए 63 रन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार शुरुआत की है. ओपनर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने तूफानी शुरुआत दिलाई. हालांकि, पावरप्ले की आखिरी ओवर में वो रिटायर्ड हट होकर पवेलियन चले गए. राजस्थान ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं.

22:03 (IST) 16 Apr 2025
संजू सैमसन रिटायर्ड हट

संजू सैमसन विप्राज की गेंद पर छक्का लगाने बाद रिटायर्ड हट हो गए हैं. उनकी जगह पर रियान पराग बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. छक्का लगाते समय सैमसन को खिंचाव आ गया था. उसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए.

21:33 (IST) 16 Apr 2025
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन क्रीज पर हैं. मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए हैं.

21:18 (IST) 16 Apr 2025
दिल्ली की पारी समाप्त

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. अब राजस्तान को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए 189 रन बनाने होंगे.

Don't bowl to him there ❌ 👊🎥 Axar Patel was on fire during his brief but impactful cameo 💪Updates ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#tataipl | #dcvrr | @DelhiCapitals pic.twitter.com/mXbjCuBHmJ— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
20:54 (IST) 16 Apr 2025
कप्तान अक्षर पटेल भी लौटे पवेलियन

146 रन के स्कोर पर दिल्ली को पांचवां झटका लगा है. कप्तान अक्षर पटेल 14 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

20:40 (IST) 16 Apr 2025
अर्धशतक से चूके अभिषेक पोरेल

दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. अभिषेक पोरेल अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 37 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

20:36 (IST) 16 Apr 2025
केएल राहुल कैच आउट

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर हेटमायर ने राहुल का कैच पकड़ा. वो 38 रन बनाकर आउट हुए.

19:51 (IST) 16 Apr 2025
दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरा विकेट गंवाया

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने करुण नायर के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. करुण नायर को जीरो के स्कोर पर संदीप शर्मा ने रन आउट कर दिया.

19:43 (IST) 16 Apr 2025
दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका

जोफ्रा आर्चर ने 9 रनों के स्कोर पर जेक फ्रेजर मैकगर्क को पवेलियन की राह दिखाई. इसी के साथ 34 रनों के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है.

19:40 (IST) 16 Apr 2025
दिल्ली कैपिटल्स को मिली जबरदस्त शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 33 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 24 रन तो वहीं जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 रन बनाए हैं.

19:11 (IST) 16 Apr 2025
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट सब- शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.

Match 32. RR XI: Y. Jaiswal, S. Samson (c & wk), N. Rana, R. Parag, D. Jurel, S. Hetmyer, W. Hasaranga, J. Archer, M. Theekshana, T. Deshpande, S. Sharma. https://t.co/clW1BIQ7PT #dcvrr #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
19:10 (IST) 16 Apr 2025
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.

इम्पैक्ट सब- मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय.

Sanju Samson has won the toss & RR will bowl first! Here's a look at the Playing XIs 📝DC 👉 Unchanged 💙RR 👉 Unchanged 🩷#iplonjiostar 👉 #dcvrr | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/n6Zxwt2h7w— Star Sports (@StarSportsIndia) April 16, 2025
19:08 (IST) 16 Apr 2025
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस का सिक्का उछाला लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका मतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी.

🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals won the toss and elected to bowl against @DelhiCapitals in Match 32.Updates ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#tataipl | #dcvrr pic.twitter.com/SSsD99s8dN— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
19:07 (IST) 16 Apr 2025
आईपीएल में आज दिल्ली बनाम राजस्थान

नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज (16 अप्रैल) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Two impressive young batters 🤩Who would you have in your Fantasy XI? 🤔Head to https://t.co/4n69KTSZN3 and make your team NOW ‼#tataipl | #dcvrr | @DelhiCapitals | @rajasthanroyals pic.twitter.com/6PPXBU7ByJ— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts