---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, MI vs SRH Highlights: विल जैक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया कमाल, मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से दी पटखनी

IPL 2025, MI vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की.

MI Won

IPL 2025, MI vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 33 मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया था. जहां MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. विल जैक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. मुंबई ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया था. दोनों टीमें आज अपना-अपना 7वां मुकाबला खेल रही है. पॉइंट्स टेबल में इस समय मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम 9वें स्थान पर बनी हुई है.

---Advertisement---

23:22 (IST) 17 Apr 2025
मुंबई ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

मुंबई इंडियंस ने 162 रनों के टारगेट को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों उसी स्थान पर है, जहां इस मैच से पहले थी.

💙 & 🧡 blend in spirit 🫂#tataipl#mivsrh@mipaltan | @SunRiserspic.twitter.com/zEcAkElFI9

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025

23:20 (IST) 17 Apr 2025
नमन धीर भी लौटे पवेलियन

मुंबई को छठा झटका लगा है. नमन धीर आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं. उन्होंने अंपायर के इशारे के बाद रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू पर फैसला आने से पहले ही वो पवेलियन चले गए.

23:14 (IST) 17 Apr 2025
हार्दिक पांड्या आउट

हार्दिक पांड्या आउट होकर पेलियन की ओर चल दिए हैं.

22:57 (IST) 17 Apr 2025
मुंबई को लगा चौथा झटका

सनराइजर्स हैदराबाद को चौथी सफलता मिल गई है. विल जैक्स के रूप में मुंबई को चौथा झटका लगा है. जैक्स सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.

22:55 (IST) 17 Apr 2025
मुंबई को लगा तीसरा झटका

मुंबई को लगा तीसरा झटका. सूर्यकुमार यादव 15 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं.

22:23 (IST) 17 Apr 2025
8 ओवर का खेल समाप्त

आठ ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन हो गया है. इस समय क्रीज पर विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव डटे हुए हैं.

22:21 (IST) 17 Apr 2025
मुंबई को लगा दूसरा झटका

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. रियान रिकल्टन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

21:52 (IST) 17 Apr 2025
रोहित शर्मा आउट

मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है. फॉर्म में दिख रहे रोहित शर्मा छोटी सी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. रोहित के आउट होने के बाद विल जैक्स क्रीज पर आ गए हैं.

21:32 (IST) 17 Apr 2025
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन क्रीज पर आ गए हैं. वहीं मोहम्मद शमी पहला ओवर लेकर आए हैं.

21:20 (IST) 17 Apr 2025
हैदराबाद ने बनाए 162 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 162 रन बनाए हैं. अब मुंबई को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 163 रन बनाने होंगे.

Innings Break Clinical bowling display from #mi 🙌 #srh set a target of 1️⃣6️⃣3️⃣ 🎯Scorecard ▶ https://t.co/8baZ67Y5A2#tataipl | #mivsrh pic.twitter.com/LdejlytyTL— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
21:17 (IST) 17 Apr 2025
हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन

सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.

21:01 (IST) 17 Apr 2025
नीतीश कुमार रेड्डी आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को चौथा झटका लगा है. नीतीश कुमार रेड्डी 21 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

20:50 (IST) 17 Apr 2025
15 ओवर का खेल समाप्त

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. बोल्ट की इस ओवर में कुल 10 रन आए. इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन हो गया है.

20:34 (IST) 17 Apr 2025
हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

सनराइजर्स हैदराबाद के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं. ट्रेविस हेड 28 रनों की पारी खेलकर विल जैक्स का शिकार बने. मिचेल सेंटनर ने उनका कैच पकड़ा.

20:17 (IST) 17 Apr 2025
ईशान किशन भी लौटे पवेलियन

अभिषेक शर्मा के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौट चुके हैं.

Where there's a Will, there's a Way 😉Will Jacks puts #mi on 🔝 with 2️⃣ important wickets of Ishan Kishan & Travis Head 💙#srh are 91/3 after 13 overs.#tataipl | #mivsrh | @mipaltan pic.twitter.com/yOOFEJgSdK— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
20:17 (IST) 17 Apr 2025
अभिषेक शर्मा आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा 40 रनों की पारी खेलकर आउट हो चुके हैं.

20:02 (IST) 17 Apr 2025
हैदराबाद की धमाकेदार शुरूआत

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 46 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 24 गेंद में 35 रन और ट्रेविस हेड 12 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

19:32 (IST) 17 Apr 2025
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड क्रीज पर आ गए हैं. वहीं नई गेंद दीपक चाहर के हाथों में है.

19:19 (IST) 17 Apr 2025
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.

इम्पैक्ट सब- अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.

Same XI, Same 𝐅𝐢𝐫𝐞 🔥#playwithfire | #mivsrh | #tataipl2025 pic.twitter.com/nsdoIeNWKW— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 17, 2025
19:17 (IST) 17 Apr 2025
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा.

इम्पैक्ट सब- रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्वनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज.

📜 Our warriors who will step foot on the battlefield tonight ⚔📝We remain unchanged. 👊#mumbaiindains #playlikemumbai pic.twitter.com/z1dLxFPZv9— Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2025
19:16 (IST) 17 Apr 2025
मुंबई के नाम रहा टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसका मतलब है हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी.

🚨 Toss 🚨@mipaltan elected to field against @SunRisers Updates ▶️ https://t.co/8baZ67XxKu #tataipl | #mivsrh pic.twitter.com/uBcAYXn87a— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2025
19:14 (IST) 17 Apr 2025
आईपीएल में आज मुंबई और हैदराबाद की भिड़ंत

नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Tim David
क्रिकेट

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने जीता मैच, पर POTM समेत सारे अवॉर्ड्स ले गया RCB का ये खिलाड़ी

RCB को भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली हो, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने मैच के सारे अवॉर्ड अपने नाम किए, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी शामिल है.

View All Shorts