---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, RCB vs PBKS Highlights: घरेलू मैदान पर आरसीबी की हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने दर्ज की शानदार जीत

IPL 2025, RCB vs PBKS Highlights: आईपीएल में आज का मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. बारिश के कारण ये मुकाबला सिर्फ 14-14 ओवर का ही हुआ.

RCB vs PBKS
RCB vs PBKS

IPL 2025, RCB vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 34 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. यह मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आयोजित हुआ था. जहां पर पंजाब किंग्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बारिश के कारण मुकाबला सिर्फ 14-14 ओवर का ही खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 14 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 95 रन बनाए थे.

आरसीबी के लिए टिम डेविड ने नाबाद 50 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. नेहाल वढेरा ने अपनी टीम के लिए नाबाद 33 रन बनाए. आरसीबी की टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीसरा मुकाबला हार गई है. वहीं पंजाब किंग्स टीम ने सीजन का 5वां मुकाबला जीता है.

---Advertisement---

---Advertisement---

00:15 (IST) 19 Apr 2025
पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया

नेहाल वढेरा के नाबाद 33 रनों की मदद से पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी को 5 विकेट से उनके ही घर में हरा दिया है. आरसीबी अच्छी गेंदबाजी के बाद भी मुकाबला हार गई.

00:10 (IST) 19 Apr 2025
पंजाब किंग्स को लगा पांचवा झटका

पंजाब किंग्स की टीम ने शंशाक सिंह के रूप में 5वां विकेट गंवा दिया है. शंशाक सिंह 1 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.

23:53 (IST) 18 Apr 2025
पंजाब किंग्स ने 1 ओवर में गंवाए 2 विकेट

कप्तान रजत पाटीदार ने विकेट की तलाश में जोस हेजलवुड को ओवर दिया. जोस ने अपने ओवर में श्रेयस अय्यर को 7 रन पर और जोस इंग्लिस को 14 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. इसी के साथ पंजाब किंग्स टीम ने 53 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया है.

23:31 (IST) 18 Apr 2025
पंजाब किंग्स ने गंवाया दूसरा विकेट

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 16 रन बनाकर जोस हेजलवुड का शिकार बने. टिम डेविड ने दोनों ही कैच पकड़े हैं.

23:26 (IST) 18 Apr 2025
पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका

प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने. टिम डेविड ने बेहद शानदार कैच पकड़ा.

23:09 (IST) 18 Apr 2025
टिम डेविड ने जड़ा पहला आईपीएल अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 14 ओवर में 93 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स टीम को 94 रनों का लक्ष्य मिला है. आरसीबी के टिम डेविड ने नाबाद 50 रन बनाए. टिम ने अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा जड़ा है.

22:52 (IST) 18 Apr 2025
आरसीबी को लगा बैक टू बैक विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बैक टू बैक गेंद पर 2 विकेट गंवा दिया. टीम ने 63 रनों पर 9 विकेट गंवा दिया है.

22:37 (IST) 18 Apr 2025
आरसीबी ने गंवाया सातवां विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 42 रनों पर ही 7 विकेट गंवा दिया है. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में डेब्यू करने वाले मनोज भांडागे 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

22:31 (IST) 18 Apr 2025
आरसीबी को लगा छठा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मात्र 41 रनों पर ही अपना छठा विकेट गंवा दिया है. कप्तान रजत पाटीदार 23 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने हैं.

22:24 (IST) 18 Apr 2025
बेंगलुरु की आधी टीम लौटी पवेलियन

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 33 रनों पर ही 5 विकेट गंवा चुकी है. क्रुणाल पांड्या सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए हैं.

22:20 (IST) 18 Apr 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा चौथा झटका

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा मात्र 2 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने.

22:10 (IST) 18 Apr 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को लगा तीसरा झटका

विराट कोहली के 1 रनों पर पवेलियन लौटने के बाद अब लियाम लिविंगस्टोन भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 4.1 ओवर में आरसीबी की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए हैं.

21:53 (IST) 18 Apr 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का लगा पहला झटका

14-14 ओवर के मुकाबले में आरसीबी की टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. फिल साल्ट सिर्फ 4 रन बनाकर ही अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए हैं.

21:42 (IST) 18 Apr 2025
दोनों टीमों के इंपैक्ट प्लेयर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, विजय कुमार वैशाक, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे

21:39 (IST) 18 Apr 2025
आरसीबी टीम की प्लेइंग 11

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

21:38 (IST) 18 Apr 2025
पंजाब किंग्स टीम की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

21:35 (IST) 18 Apr 2025
पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अय्यर ने प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है.

21:28 (IST) 18 Apr 2025
14 ओवर का खेला जाएगा मुकाबला

बेंगलुरु में अब बारिश रुक गई है. मुकाबला 9:45 पर शुरु होगा और कुल 14-14 ओवर का खेला जाएगा.

21:15 (IST) 18 Apr 2025
चिन्नास्वामी में रुक गई बारिश

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब बारिश रुक गई है. फिलहाल मैदान से कवर हटाया जा रहा है. कुछ देर में टॉस हो सकता है.

20:37 (IST) 18 Apr 2025
बारिश की बढ़ गई रफ्तार

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में अब बारिश की रफ्तार तेज हो गई है. इसके साथ ही अब ओवरों का कटना भी शुरु हो गया. अब अगर मैच शुरु भी हुआ तो 20-20 ओवरों का नहीं होगा.

20:10 (IST) 18 Apr 2025
5 ओवर का भी खेला जा सकता है मुकाबला

अगर 10.54 बजे से पहले बारिश रुकती है, तो भी मुकाबला खेला जा सकता है. नियमों के अनुसार 10.54 बजे तक 5-5 ओवर का मुकाबला हो सकता है.

19:57 (IST) 18 Apr 2025
चिन्नास्वामी में अभी भी हो रही है बारिश

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश हल्की हो रही है, लेकिन रुकी नहीं है. जिसके कारण ही अभी तक मुकाबले में टॉस नहीं हो सका है.

19:03 (IST) 18 Apr 2025
बारिश के चलते टॉस में देरी

बेंगलुरु में इस समय बारिश हो रही है. जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है. शाम 7 बजे टॉस होना था लेकिन बारिश के चलते इसमें देरी हो रही है.

Toss in Bengaluru has been delayed due to rain 🌧Stay tuned for further updates #tataipl | #rcbvpbks pic.twitter.com/S2b3uu9ILC— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
19:01 (IST) 18 Apr 2025
आईपीएल में आज आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स

नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. ये मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाना है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Match 34. Welcome to the live coverage of TATA IPL 2025 between Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings. https://t.co/7fIn60rqKZ #rcbvpbks #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2025
HISTORY

Written By

Aditya Tiwari

Updated By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 GT vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका, अभिषेक पोरेल आउट

Apr 19, 2025
IPL 2025 GT vs DC Live Score
  • 15:46 (IST) 19 Apr 2025

    अभिषेक पोरेल 18 रन बनाकर आउट

  • 15:11 (IST) 19 Apr 2025

    दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर

  • 15:10 (IST) 19 Apr 2025

    गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लयेर

N24 Shorts Logo

SHORTS

Babar Azam
क्रिकेट

तारीफ के चक्कर में मज़ाक बने बाबर आज़म, PSL के टीम मालिक का बयान सुनकर हो जाओगे लोटपोट!

भाई तारीफ करो… पर इतनी भी नहीं, कि सामने वाला शर्मिंदा ही हो जाए! पाकिस्तान में खेले जा रहे PSL के सीज़न-10 में बाबर आज़म का फ्लॉप शो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. बाबर अब तक एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. लेकिन PSL के एक टीम मालिक ने बाबर की ऐसी तारीफ कर दी है, जिसके चक्कर में बाबर ही मज़ाक बन गए हैं. उनका दिया बयान आपको भी लोटपोट कर देगा.

View All Shorts