मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. 63 रन के स्कोर पर ओपनर रयान रिकल्टन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
IPL 2025, MI vs CSK Live Score: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 38 मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है. सीएसके पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमें आज अपना आठवां मुकाबला खेल रही है. पॉइंट्स टेबल में मुंबई सातवें स्थान पर है. वहीं चेन्नई आखिरी पायदान पर है.
मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें…
मुंबई इंडियंस ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट खोए हुए 62 रन जड़ दिए.
चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने शानदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी समाप्त हो चुकी है. सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली. अब मुंबई को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए इतने ही ओवर में 177 रन बनाने होंगे.
रवींद्र जडेजा ने 34 गेंदों में शानदार फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने चेन्नई की टीम को मुश्किल परिस्थियों से निकालकर यहां तक पहुंचाया.
चेन्नई सुपर किंग्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इस समय टीम का स्कोर 170 के पार पहुंच गया है. पांचवां विकेट धोनी के रूप में गिरा. वह कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गये.
अर्धशतकीय पारी खेलकर शिवम दुब आउट हो गए हैं. उन्होंने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.
शिवम दुबे ने मुश्किल समय में पारी को संभाली और बेहतरीन खेल दिखाते हुए शानदार फिफ्टी जड़ दी है.
चेन्नई की पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं. इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन हो गया है. इस समय शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं.
11 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय चेन्नई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन हो गया है. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.
चेन्नई को तीसरा झटका लगा है. शेख रशीद पवेलियन लौट गए हैं. उनकी जगह पर अब शिव दुबे क्रीज पर आए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा है. डेब्यू कर रहे आयुष म्हात्रे आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. रचिन मात्र 5 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने.
मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरु हो चुकी है. रचिन रवींद्र और शेख रशीद सीएसके के लिए ओपनिंग करने उतरे हैं.
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब- अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन.
Match 38. CSK XI: S. Rasheed, R. Ravindra, S. Dube, A. Mhatre, V. Shankar, R. Jadeja, J. Overton, M. S. Dhoni (c & wk), K. Ahmed, N. Ahmad, M. Pathirana. https://t.co/v2k7Y5sIdi #mivcsk #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार.
इम्पैक्ट सब- रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज.
Match 38. MI XI: H. Pandya (c), R. Rickelton (wk), W. Jacks, S. Yadav , T. Varma, N. Dhir, M. Santner, D. Chahar, T. Boult, A. Kumar, J. Bumrah. https://t.co/v2k7Y5tg2Q #mivcsk #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025आयुष म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुंबई के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला है.
AYUSH MHATRE FOR THE FIRST TIME IN YELLOVE! 💛#mivcsk #whistlepodu 🦁💛— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2025मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देगी.
🚨 Toss 🚨@mipaltan won the toss and elected to bowl against @ChennaiIPL in Mumbai.Updates ▶ https://t.co/v2k7Y5sIdi#tataipl | #mivcsk pic.twitter.com/o62WJevedv— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग में बने रहें.
Match 38. Welcome to the live coverage of TATA IPL 2025 between Mumbai Indians and Chennai Super Kings. https://t.co/v2k7Y5tg2Q #mivcsk #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025