IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर ही हार गई. इस मुकाबले के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पर सवाल उठ रहा था. इस टीम की गेंदबाजी में वो दमखम नहीं नजर आ रहा था. हालांकि अब ऐसा नहीं है, लखनऊ की टीम में एक और सुपरस्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है. जिसके कारण ही ये टीम अब पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है.
⚡ 𝐌𝐀𝐘𝐀𝐍𝐊 ⚡ 𝐘𝐀𝐃𝐀𝐕 ⚡ 𝐈𝐒 ⚡ 𝐁𝐀𝐂𝐊 ⚡ pic.twitter.com/c0G5p3svMA
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 16, 2025
लौट आया लखनऊ टीम का सुपरस्टार
मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन इंजरी के कारण टीम को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. मोहसिन खान इंजरी के कारण लीग से ही बाहर हो गए. वहीं आवेश खान और आकाशदीप देरी से टीम का हिस्सा बने. इस बीच फ्रेंचाइजी के सबसे अहम खिलाड़ी मयंक यादव नहीं खेलते हुए नजर आ रहे थे. अब मयंक यादव पूरी फिटनेस हासिल करके टीम के साथ जुड़ गए हैं. बीसीसीआई ने एनसीए में उनका फिटनेस टेस्ट लिया. जहां पर फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद ही मयंक अब दोबारा लखनऊ टीम से जुड़ गए हैं. इस खिलाड़ी के टीम में आने से अब लखनऊ की गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है.
ये भी पढ़ें: मौत को मात देने के बाद IPL से जुड़ेगा इंग्लैंड का दिग्गज क्रिकेटर, खुद किया सोशल मीडिया पर ऐलान
मयंक यादव के आने से टीम को मिलेगी मजबूती
तेज गेंदबाज मयंक यादव के आने से टीम की गेंदबाजी पहले से बेहतर हो जाएगी. लखनऊ की टीम ने इस सीजन में 2 मुकाबले खराब गेंदबाजी के कारण गंवाए हैं. ऐसे में उनकी टीम मयंक की मौजूदगी से बेहद मजबूत हो जाएगी. मयंक के टीम में आने से शार्दुल ठाकुर या आकाश दीप में से कोई एक गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दोनों ही गेंदबाज पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे. फिलहाल लखनऊ की टीम ने 7 मैच में से 4 में जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: PBKS के खिलाफ मैच में KKR के दिग्गज सुनील नरेन ने की धोखाधड़ी, अंपायर ने पकड़कर दे डाली चेतावनी!