IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हालांकि, नए सीजन के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों की इंजरी टीमों के लिए बड़ी टेंशन बनी हुई है.
इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव जो चोट के चलते कुछ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. वह फिलहाल NCA में रिहैब कर रहे हैं और उन्होंने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है.
मयंक ने फिर से की गेंदबाजी शुरू
मयंक यादव पिछले कुछ समय से पीठ और पैर की उंगली की चोट से जूझ रहे थे और अभी तक उन्हें IPL 2025 खेलने के लिए NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) से क्लियरेंस नहीं मिला है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि उन्होंने NCA में दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कुछ ही हफ्तों में LSG टीम से जुड़ सकते हैं. हालांकि, उनके अलावा मोहसिन खान और आवेश खान को भी अभी NCA से IPL खेलने की मंजूरी नहीं मिली है.
Express pace, pinpoint accuracy, and three massive wickets! 💨🔥 Mayank Yadav’s 3/14 against RCB was a spell to remember as he led LSG to victory! 👏
𝘠𝘦𝘩 𝘐𝘗𝘓 𝘩𝘢𝘪, 𝘺𝘢𝘩𝘢 𝘴𝘢𝘣 𝘱𝘰𝘴𝘴𝘪𝘣𝘭𝘦 𝘩𝘢𝘪! 💥🏏#IPLonJioStar 👉 SEASON OPENER #KKRvRCB | SAT, 22nd March,… pic.twitter.com/qfblaVtowu---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) March 16, 2025
कब होगी वापसी?
LSG अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेगा, लेकिन मयंक इस मैच में शायद नजर न आएं. उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, वह कुछ ही हफ्तों में IPL में वापसी के लिए तैयार हो सकते हैं. हालांकि, वह IPL 2025 के शुरुआती तीन हफ्ते मिस कर सकते हैं.
मयंक का चोटों से पुराना नाता
मयंक यादव का चोटों से पुराना नाता रहा है. अपने पहले ही IPL मैच में पेट की चोट के कारण बीच में मैदान से बाहर जाना पड़ा. अगले मैच में लौटे, लेकिन 3.1 ओवर डालने के बाद फिर चोटिल होकर बाहर हो गए. इसके बाद साइड स्ट्रेन के कारण पूरा सीजन मिस किया. भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में टी20 डेब्यू किया और दो विकेट झटके, लेकिन फिर पीठ की चोट के चलते साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें- IPL के लिए PSL को छोड़ा, बौखलाए PCB ने भेजा कानूनी नोटिस, जानें पूरा मामला