Hardik Pandya praised Rohit sharma: आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में मुंबई के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों के दम पर 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. मुंबई की इस सीजन यह 8 में से चौथी जीत है. खास बात ये है कि एमआई ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए अपने आखिरी तीन मैच जीत लिए हैं. वानखेड़े में हुए मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हिटमैन की तारीफ में कसीदे पढ़े और रोहित के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया.
हार्दिक ने सूर्या-रोहित की तारीफ की
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा ‘हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से बड़ी स्कोरिंग पिच पर हमने गेंदबाजी की और फिर बाद में लक्ष्य हासिल किया वो बेहद अच्छा है. रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से छीनकर अपने दम पर जीत दिला देते हैं. जिस तरह से रोहित और सूर्यकुमार बल्लेबाजी करते हैं, वह राहत देने वाला है.’
विपक्षी टीम खेल से बाहर हो जाती है- हार्दिक
रोहित के फॉर्म पर हार्दिक ने कहा “आपको रोहित शर्मा के फॉर्म के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब भी वह फॉर्म में होते हैं, तो विपक्षी टीम खेल से बाहर हो जाती है. आज रात भी ऐसा ही हुआ. ‘
हर खिलाड़ी दे रहा योगदान
हार्दिक पांड्या ने बैक टू बैक तीन गेम जीतने पर कहा ‘हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है. हम सिर्फ सरल क्रिकेट और अपने प्लान को अमली-जामा पहनाने पर ध्यान दे रहे हैं. तेज गेंदबाजों ने जरूर रन लुटाए हैं, लेकिन 175-180 का स्कोर औसत से कम था. मुझे लगता है कि हम जीत से बहुत दूर नहीं थे. हमें बस चीजों को एक साथ रखना था.
Hardik Pandya said, "you don't have to worry about Rohit Sharma's form. Whenever he's in form, the opposition will be out of the game. Same happened tonight". pic.twitter.com/f0xOOwtY7X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था. येलो आर्मी के लिए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा (53 रन) और शिवम दुबे (50 रन) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए. 177 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी एमआई के लिए रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म किया. रोहित ने जहां 76 तो वहीं सूर्या ने 68 रन किए. सीजन की पहली फिफ्टी जमाने वाले रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: 76 रन कूटने के बाद क्यों भावुक हो गए रोहित शर्मा? बोले- मेरे लिए ये बड़े सम्मान…