IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा जीत दर्ज की है. हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. गेंदबाजी में बोल्ट ने 4 विकेट झटके तो वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने आतिशी मैच विनिंग पारी खेली. इस जीत के साथ ही फ्रेंचाइजी ने प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. सीजन की धीमी शुरुआत के बाद मुंबई ने कमाल की वापसी करते हुए प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी ठोंक दी है. टीम के पास अब 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.
– Chase down 177 runs from 15.4 overs vs CSK.
– Chase down 144 runs from 15.4 overs vs SRH.
THIS IS PEAK MI 🥶 pic.twitter.com/md0Sz3s1xJ---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
मुंबई ने बढ़ाई बाकी टीमों की टेंशन
मुंबई की टीम ने इस जीत के साथ ही बाकी टीमों के लिए टेंशन बढ़ाने का काम किया है. छठे पायदान से टीम सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. मुंबई के साथ साथ आरसीबी पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के भी 10-10 अंक ही हैं लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम इन सभी से ऊपर पहुंच गई है.
WHAT A COMEBACK BY MUMBAI INDIANS…!!!!
– They are proving why they are five-time Champions 💪 pic.twitter.com/UTVJFotX04---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2025
गुजरात और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास 6 मैचों में जीत के साथ 12 अंक हैं. बेहतर रन रेट के चलते गुजरात टॉप पर है तो वहीं दिल्ली दूसरे पायदान पर है.
हार के बाद मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुंबई के खिलाफ मिली हार काफी भारी बढ़ती हुई दिख रही है. टीम प्वाइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर है. इनसे नीचे केवल सीएसके की टीम है. 8 मैचों के बाद टीम केवल 2 ही मैच में जीत हासिल कर पाई है और 6 मैचों में हार का सामना कर चुकी है. इस सीजन फ्रेंचाइजी की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में की लसिथ मलिंगा की बराबरी