---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 के पहले ही मैच में बैन झेलेंगे हार्दिक पांड्या, CSK के खिलाफ नहीं खेलेंगे, जानिए वजह

IPL 2025: 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, मुंबई की टीम अपने पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी. जानें ऐसा क्यों होगा?

Hardik Pandya
Hardik Pandya

IPL 2025 Hardik Pandya Ban MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में होगा और 25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी.

वहीं, आईपीएल 2025 के दूसरे दिन यानी 23 मार्च को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक-दूसरे से भिड़ेंगी. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी.

---Advertisement---

CSK vs MI: हार्दिक पांड्या पर क्यों लगा बैन?

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या CSK के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 आईपीएल सीजन के आखिरी लीग मैच के बाद हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा दिया था. तीन बार स्लो ओवर-रेट अपराधों के कारण उन्हें आईपीएल 2025 के पहले मैच से निलंबित किया गया है, क्योंकि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.

IPL के नियमों के अनुसार, पहली बार स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये के जुर्माना लगाया जाता है. इसको दोहराने पर उसे और ज्यादा सजा भुगतनी पड़ती है. यदि कोई टीम एक सीजन में तीन बार जरूरी ओवर-रेट बनाए रखने में असमर्थ होती है, तो उसके कप्तान पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया जाता है.

---Advertisement---

कौन करेगा MI की कप्तानी?

मुंबई इंडियंस के पास कप्तानी का अनुभव रखने वाले कई खिलाड़ी हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में कौन टीम की कप्तानी करेगा. टीम के पास एक प्रमुख विकल्प रोहित शर्मा हैं, जो आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच बार MI को चैंपियन बनाया है. इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रियान रिकल्टन, श्रीजीत कृष्णनन, बेवन-जॉन जैकब्स, एन. तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, विगनेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, करण शर्मा, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, अश्विनी कुमार, रीसे टॉप्ले, वेंकट सत्यनारायण, पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, लिजार्ड विलियम्स.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले पाकिस्तान का ‘खूंखार’ खिलाड़ी हुआ फिट, भारत के लिए बढ़ी मुश्किलें!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts