IPL 2025 Jasprit Bumrah Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का मंच तैयार है. 22 मार्च से खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ी हुई है, क्योंकि टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस है. अब टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की चोट और उनकी वापसी पर खुलकर बात की. कोच ने स्वीकार किया है कि बुमराह का शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेलना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती जरूर रहेगी.
मुंबई इंडियंस को पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच को लेकर तैयारी और प्लानिंग को लेकर जब कोच महेला जयवर्धने से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी रणनीति बताई और बुमराह को लेकर बड़ी बात कही.
कोच जयवर्धने ने क्या कहा?
जयवर्धने ने कहा ‘जसप्रीत बुमराह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं. उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. हम फीडबैक का इंतजार करेंगे. अब तक सब कुछ ठीक चल रहा है. यह एक दिन-प्रतिदिन की प्रक्रिया है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द टीम में शामिल हो जाएंगे. जाहिर है कि उनका न होना एक चुनौती है, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. हमें उनकी वापसी के लिए अभी इंतजार करना होगा. टीम में मौजूद दूसरे खिलाड़ियों के पास भी ऐसी परिस्थिति में खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका होगा.
Latest development in Jasprit Bumrah’s recovery from a back injury 👀
Details ⬇️ https://t.co/ECtC2je4gn---Advertisement---— ICC (@ICC) March 19, 2025
जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ है?
कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के पहले कुछ राउंड से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वो पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं. बुमराह इस चोट की वजह से जनवरी से ही मैदान से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में बुमराह ने मैदान छोड़ा था, तभी से वो रिकवरी में जुटे हैं.
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर कैसा रहा?
जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में शामिल हैं. उन्होंने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. वो तब से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस की टीम से ही खेलते हुए आए हैं. बुमराह ने 133 मैचों में 165 विकेट निकाले हैं. इस बार उनकी मुंबई इंडियंस की टीम में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉप्ली शामिल हैं.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब-उर-रहमान, कॉर्बिन बॉश.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में किसे एंट्री कराएंगे हार्दिक? रेस में शामिल ये 3 नाम