---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: MI ने 3 खिलाड़ियों को कराया डेब्यू, एक कहलाता है ‘क्रिस गेल’

IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई बनाम मुंबई मैच में MI की ओर से 3 खिलाड़ियों ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. ये तीनों खिलाड़ी पहली बार इस लीग में मैदान पर खेलते हुए दिखेंगे.

MI

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में मंबई इंडियंस ने 3 खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है. ये तीनों खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. इसमें से एक खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हे लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. इसलिए क्रिकेट फैंस उन्हें प्यार से क्रिस गेल कहते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां सीएसके के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है. मुंबई की टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है.

---Advertisement---

MI ने इन 3 खिलाड़ियों को कराया डेब्यू

  1. रॉबिन मिंज
  2. सत्यनारायण राजू
  3. रियान रिकेलटन

CSK के खिलाफ MI की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.

---Advertisement---

1. रॉबिन मिंज (Robin Minz)

क्रिस गेल के नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज झारखंड के रहने वाले हैं और झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा नीलामी ने उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले पिछले सीजन में उन्हें आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हाथ लगा था, जब गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, एक्सीडेंट के चलते वो उस सीजन में नहीं खेल पाए थे. अब नए सीजन में वो मुंबई टीम की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं.

    2. सत्यनारायण राजू

    सत्यनारायण राजू मुंबई टीम के लिए अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. सीएसके के खिलाफ मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. अब देखना होगा कि वो मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

    3. रियान रिकेलटन

    मुंबई इंडियंस की ओर से जिन 3 खिलाड़ियों ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. उसमें से रियान रिकेलटन भी एक हैं. वह रोहित शर्मा के साथ मुंबई की पारी का आगाज करने आए. हालांकि, वह अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए.

    मुंबई के लिए पहली बार खेल रहे विल जैक्स

    विल जैक्स मुंबई के लिए नए सीजन में डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले वो आरसीबी टीम का हिस्सा थे. अब नए सीजन में वो मुंबई की जर्सी में मैदान पर दिखेंगे.

    ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ईशान ने बनाया शतक तो MI हो गई ट्रोल, आ गई फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़!

    HISTORY

    Written By

    Vikash Jha


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.