IPL 2025: MI ने 3 खिलाड़ियों को कराया डेब्यू, एक कहलाता है ‘क्रिस गेल’
IPL 2025, CSK vs MI: चेन्नई बनाम मुंबई मैच में MI की ओर से 3 खिलाड़ियों ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. ये तीनों खिलाड़ी पहली बार इस लीग में मैदान पर खेलते हुए दिखेंगे.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में मंबई इंडियंस ने 3 खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है. ये तीनों खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. इसमें से एक खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हे लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. इसलिए क्रिकेट फैंस उन्हें प्यार से क्रिस गेल कहते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां सीएसके के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है. मुंबई की टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है.
“Who will be in our starting XI tonight?" – 𝐀𝐍𝐒𝐖𝐄𝐑𝐄𝐃 ✅📝#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/gPJssr6mgR
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2025
MI ने इन 3 खिलाड़ियों को कराया डेब्यू
- रॉबिन मिंज
- सत्यनारायण राजू
- रियान रिकेलटन
CSK के खिलाफ MI की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.
1. रॉबिन मिंज (Robin Minz)
क्रिस गेल के नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज झारखंड के रहने वाले हैं और झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा नीलामी ने उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले पिछले सीजन में उन्हें आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हाथ लगा था, जब गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, एक्सीडेंट के चलते वो उस सीजन में नहीं खेल पाए थे. अब नए सीजन में वो मुंबई टीम की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं.
From dreams to reality 🚀
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2025
Robin is ready to step up in Blue & Gold for the first time! 💙✨#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/nVlOFn1aQ5
2. सत्यनारायण राजू
सत्यनारायण राजू मुंबई टीम के लिए अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. सीएसके के खिलाफ मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. अब देखना होगा कि वो मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
Hit the right lengths & clean them up with your talent, Raju! 🎯✨#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/uZAspl0y8B
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2025
3. रियान रिकेलटन
मुंबई इंडियंस की ओर से जिन 3 खिलाड़ियों ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. उसमें से रियान रिकेलटन भी एक हैं. वह रोहित शर्मा के साथ मुंबई की पारी का आगाज करने आए. हालांकि, वह अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए.
𝗥𝘆𝗮𝗻 𝗥𝗶𝗰𝗸𝗲𝗹𝘁𝗼𝗻. 𝗠𝗜 𝗼𝗽𝗲𝗻𝗲𝗿. 💥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/T8F7Nn8qQW
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2025
मुंबई के लिए पहली बार खेल रहे विल जैक्स
विल जैक्स मुंबई के लिए नए सीजन में डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले वो आरसीबी टीम का हिस्सा थे. अब नए सीजन में वो मुंबई की जर्सी में मैदान पर दिखेंगे.
Explosive batting, now in MI colors. 💥
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2025
Go well, Mr. Jacks 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/VzgGjFvlHP
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ईशान ने बनाया शतक तो MI हो गई ट्रोल, आ गई फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़!