---Advertisement---

 
क्रिकेट

MI vs DC: जसप्रीत बुमराह ने बनाया महारिकॉर्ड, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. बुमराह अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक ही मैच में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

IPL 2025, MI vs DC: आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 59 रनों से जीत दर्ज की. 181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम पर मुंबई के गेंदबाज कहर बनकर टूटे और दिल्ली को 121 रन पर ही समेट दिया. इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ बुमराह ने इतिहास रच दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

बुमराह ने बनाया महारिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 3.2 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए. 31 वर्षीय बुमराह अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक ही मैच में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 25वीं बार यह कारनाम किया है. बुमराह के अलावा, स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 22 बार ये कमाल कर चुके हैं.

---Advertisement---

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 3 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

रैंकखिलाड़ी3 या उससे ज्यादा विकेट (पारी में)
1जसप्रीत बुमराह25*
2युजवेंद्र चहल22
3लसिथ मलिंगा19
4रविंद्र जड़ेजा17
5अमित मिश्रा17
6सुनील नारायण17
7हर्षल पटेल17

दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में बुमराह ने KKR के सुनील नरेन को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह अब तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 मैचों में 28 विकेट चटका चुके हैं, जबकि सुनील नरेन ने 24 मैचों में 27 विकेट झटके हैं.

---Advertisement---

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रैंकगेंदबाजविकेटमैच
1जसप्रीत बुमराह2823
2सुनील नरेन2724
3रविचंद्रन अश्विन2724
4पीयूष चावला2725
5हरभजन सिंह2423

प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस

मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 121 रन पर ही सिमट गई और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 73 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल के ‘क्रिप्टिक’ सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई सनसनी, क्या खत्म हो जाएगा RR के साथ सफर?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.