IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वापस लौट रहा है ये धाकड़ गेंदबाज
IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए भारत लौटने का फैसला किया है.
IPL 2025, Mumbai Indians: आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने वाला है. BCCI ने बाकी बचे 17 मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. 17 मई को पहला मैच RCB और KKR के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 3 जून को होगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फिर से टीम से जुड़ने वाले हैं. भारत-पाकिस्तान टेंशन के कारण आईपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित होने के बाद बोल्ट स्वदेश लौट गए थे. हालांकि, अब उन्होंने बचे हुए मैचों के लिए भारत लौटने का फैसला किया है.
बोल्ट की मुंबई में वापसी
ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए भारत लौटने का फैसला किया है. 36 वर्षीय बोल्ट को MI ने मेगा नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 3 साल के अंतराल के बाद MI में वापसी करने वाले बोल्ट ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
उन्होंने इस सीजन में 12 मैचों में 18 विकेट झटके हैं और बुमराह व दीपक चाहर के साथ मिलकर मुंबई के बॉलिंग अटैक को मजबूती दी है. मुंबई इंडियंस अभी भी प्लेऑफ की रेस बनी हुई है, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने दोनों बचे हुए लीग मैच जीतने ही होंगे. टीम का पहला मुकाबला 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स से और दूसरा 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा.
A Boult boost for MI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 14, 2025
▶️ https://t.co/PVQklTxBkH pic.twitter.com/L3yUdx4SD9
भारत नहीं लौटेंगे MI के ये खिलाड़ी
बोल्ट की उपलब्धता मुबई इंडियंस को काफी राहत देने वाला है, क्योंकि कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अब MI के लिए आगे नहीं खेल पाएंगे. रयान रिकलेटन और कॉर्बिन बॉश को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 26 मई तक वापस बुला लिया है, क्योंकि उन्हें WTC फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है.
इसी तरह, विल जैक्स भी अब शायद MI के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, IPL 2025 में खेलने वाले सभी इंग्लिश खिलाड़ी ग्रुप स्टेज के बाद अपनी टीमों को छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वापस लौटेने को तैयार यह 15 विदेशी खिलाड़ी, PBKS, KKR समेत इन टीमों ने ली राहत की सांस