IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. नए सीजन में सभी 10 टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं. पहले मैच में मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है. ऐसे में वह नए सीजन के पहले मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. 18वें सीजन में मुंबई टीम में कई नए खिलाड़ी नजर आएंगे. इस बार टीम के ओपनिंग बल्लेबाज भी नए होंगे. साउथ अफ्रीका के ओपनर रियान रिकेल्टन इस बार रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. नए सीजन के लिए हुए मेगा निलामी से पहले मुंबई ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. ईशान इस सीजन हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. आइए जानते हैं नए सीजन में कैसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 कई मायनों में होगा खास, पहली बार होगा ऐसा