MI vs CSK: हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच
MI vs CSK: मुंबई की टीम ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा 9 विकेट से करके मुकाबला एकतरफा कर दिया. हार के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए बताया की क्यों उनकी टीम मुकाबले में पीछे रह गई.

MI vs CSK: IPL 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया फिर सिर्फ 176 रनों पर ही रोक दिया. मुंबई की टीम ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा 9 विकेट से करके मुकाबला एकतरफा कर दिया. हार के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए बताया की क्यों उनकी टीम मुकाबले में पीछे रह गई.
MS DHONI ABOUT AYUSH MHATRE:
"He batted so well, it's a good sign for us in the Top order". pic.twitter.com/NPmhRkJqeo---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2025
महेंद्र सिंह धोनी ने बताया क्या हुई गलती
शर्मनाक अंदाज में मुकाबला हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि ‘हम काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें पता था कि दूसरे हाफ में ओस आएगी. बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर में से एक हैं, एमआई ने अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी, हमें भी जल्दी ही आक्रामक बल्लेबाजी की शुरुआत करनी चाहिए थी. हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था और रन बनाने चाहिए थे.’
आयुष म्हात्रे की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, ‘आयुष म्हात्रे ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने शॉट्स को अच्छी तरह से चुना. अपने शॉट्स खेलना चाहते थे, हमने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है. इस पिच पर गेंद ग्रिप हो रही थी. उन्होंने स्पिन को अच्छी तरह से खेला. हमने कभी भी बराबरी वाला स्कोर नहीं बनाया. अगर आप पहले 6 ओवर में बहुत अधिक रन दे देते हैं. ऐसा नहीं था कि यह अच्छी तरह से आ रहा था.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025, MI vs CSK Highlights: वानखेड़े में रोहित-सूर्या की आंधी; मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से दी पटखनी
अगले सीजन की तैयारी करेगी सीएसके
मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है. जिसके बारे में बात करते हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘हमें यह समझने की जरूरत है कि हम सफल हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन हमें बहुत भावुक होने की जरूरत नहीं है. हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं, सही मात्रा में रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ और कैच पकड़ने से मदद मिलेगी, हम कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. एक बार में एक मैच को लेकर अब आगे बढ़ेंगे. अगर हम क्वालीफाई नहीं करते हैं, तो अगले सीजन के लिए अच्छी टीम बनाने का प्रयास करेंगे.’
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिसने डेब्यू मैच में ही बल्ले से मचा दिया धमाल