MI vs CSK: सीजन 18 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है. जहां पर सीएसके की टीम ने जीत दर्ज की थी. अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. जहां पर मुंबई की टीम बदला लेने के लिए उतरेगी. सीएसके और मुंबई की टीम दोनों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है. जिसके कारण वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में आगे जाना चाहेंगे.
Oh captain, Our Captain… 🥹
Backing the pride through and through 💪🏼💛 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/p6vhT8h0rB---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 19, 2025
महेंद्र सिंह धोनी टीम में करेंगे बदलाव
सीएसके की टीम ने भले ही पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है, लेकिन उनके कुछ खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकते हैं. राहुल त्रिपाठी की जगह आयुष म्हात्रे को मौका दिया जा सकता है. वहीं विजय शंकर की जगह वंश बेदी को मौका मिल सकता है. सीएसके अब भविष्य की टीम तैयार कर रही है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम पिछले 2 मुकाबले जीती है. ऐसे में वो प्लेइंग 11 के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताएंगे.
ये भी पढ़ें: PSL में फिर छिन सकती है बाबर आज़म की कप्तानी, पेशावर ज़ाल्मी से हुई हटाने की मांग
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर – कर्ण शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, आयुष म्हात्रे, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, वंश बेदी, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर – मथीशा पथिराना.
ये भी पढ़ें: MI vs CSK Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ आपकी ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, ये खिलाड़ी है कप्तानी के लिए सबका फेवरेट