Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में आज 2 मैच होना है. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच है. दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. यह एक बड़ा मैच है, क्योंकि दोनों इस लीग की सफल टीमें हैं और 5-5 खिताब जीत रखे हैं. इस मुकाबले में एमएस धोनी और रोहित शर्मा पर सबकी नजर रहने वाली है. रोहित शर्मा के निशाने पर 2 खास रिकॉर्ड रहेंगे. आइए जानते हैं…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वो 60 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. धवन ने 6769 रन किए थे, जबकि रोहित के नाम 6710 रन हो चुके हैं. अब 60 रन बनाते ही वो धवन को ओवरटेक कर देंगे.
Rohit Sharma scored a fighting Hundred when Mumbai Indians played against Chennai Super Kings last time at Wankhede 🔵
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2025
– It's Super Sunday & it's MI vs CSK. pic.twitter.com/mc7U9PNUcV
CSK के खिलाफ भी रच सकते हैं इतिहास
रोहित शर्मा के पास चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन पूरे करने का भी मौका है. 106 रन बनाते ही वो विराट कोहली और शिखर धवन के बाद येलो आर्मी के खिलाफ 1 हजार रन पूरे कर लेंगे और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
अपने घर में जलवा दिखाने उतरेंगे रोहित
खास बात ये है रोहित शर्मा आज अपने होमग्राउंड यानी वानखेड़े में जलवा दिखाएंगे. इस मैदान पर उनकी तूती बोलती है. खासकर चेन्नई के खिलाफ हिटमैन के आंकड़े कमाल के हैं. चेन्नई के खिलाफ इस मैदान पर उन्होंने 11 मैचों में 49.55 की औसत और 142.03 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं, इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 1084 रन (34 मैच)
शिखर धवन- 1057 रन (29 मैच)
रोहित शर्मा- 896 रन (35 मैच)
आईपीएल 2025 में बनाए सिर्फ 82 रन
आईपीएल 2025 में रोहित अपने कद के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. इस सीजन उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 13.66 के औसत से सिर्फ 82 रन बनाए हैं. आज उनसे फैंस और टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 12
1. मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा.
2. चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे.
ये भी पढ़ें: IPL और PSL में ‘अब्दुल समद’ का बड़ा धमाका, एक ही दिन दो जगह बल्ले से मचाया कोहराम!
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच Mohammad Azharuddin को बड़ा झटका, अब राजीव गांधी स्टेडियम में नहीं दिखेगा नाम, जानें वजह