IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है. मुंबई के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और नूर अहमद के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने जीत दर्ज की. रुतुराज ने टीम की कप्तानी करने के साथ-साथ टीम के लिए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. आईपीएल में उनका बल्ला लगातार शोर मचा रहा है और ये उन्होंने एक बार फिर साबित कर के दिखाया. उन्होंने बीती 11 पारियों में सीएसके के लिए 68 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं और सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर सामने आए हैं.
रुतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म जारी
गायकवाड़ येलो जर्सी में कमाल के अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पिछली 11 पारियों में 548 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 68.5 का रहा और स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा का रहा. उन्होंने इस बार आईपीएल की शुरुआत अर्धशतकीय पारी के साथ की है. पिछली 11 पारियों में वो टीम के लिए 5 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं.
Ruturaj Gaikwad in last 11 innings in IPL:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 24, 2025
67*(58), 69(40), 17(13), 108*(60), 98(54), 62(48), 32(21), 0(3), 42*(41), 0(1), 53(26).
Innings – 11
Runs – 548
Average – 68.5
Strike rate – 150.54
– Captain Rutu, A leader by example! 🌟 pic.twitter.com/26XKxDj84P
मुंबई के खिलाफ खेली कप्तानी पारी
मुंबई के खिलाफ मैच में टीम का पहला विकेट जल्दी ही गिर गया था. इसके बाद कप्तान रुतुराज ने टीम की पारी को संभालते हुए 26 गेंदों में 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 6 चौके और 3 छक्के जड़े. रचिन रवींद्र के साथ मिलकर उन्होंने सीएसके की जीत की नींव रखी और टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया.
CHEAPAUK CLAPPING FOR CAPTAIN RUTURAJ GAIKWAD 🦁 pic.twitter.com/15zTNQlpfg
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 23, 2025
सीएसके ने मुंबई को रौंदा
रविवार को हुए सीएसके और मुंबई के हाईवोल्टेज मुकाबले में चेन्नई ने जीत दर्ज की. टीम की तरफ से कप्तान रुतुराज के आलावा रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में नूर अहमद में 4 विकेट झटके. इसके अलावा मुंबई की तरफ से विग्नेश पुथुर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी कर हर किसी का दिल जीता.
CSK’s victory tune hits different when Dhoni’s at the crease. A calm stare, a flick of the wrist, and boom—match over! Thala writes the anthem for the Yellow Sea tonight. CSKWin 💛❤️🔥#Cskwin #csk#dohni pic.twitter.com/E0nL5E2Rau
— Kvg Premkumar 🤍✨ (@kvgPremkumar) March 23, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025 LSG vs DC: पहले मैच में KL Rahul खेलेंगे या नहीं? कप्तान अक्षर पटेल के बयान से फैंस परेशान