---Advertisement---

क्रिकेट

MI vs CSK: कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिसने डेब्यू मैच में ही बल्ले से मचा दिया धमाल 

MI vs CSK: मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने वानखेड़े स्टेडियम में अपना डेब्यू मैच खेला. जहां पर उन्होंने बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है.

Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह 17 साल के आयुष म्हात्रे को अपने नाम जोड़ा है. टीम में शामिल करने के साथ ही साथ सीएसके ने इस खिलाड़ी को सीधे प्लेइंग 11 में भी उतार दिया. मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने वानखेड़े स्टेडियम में अपना डेब्यू मैच खेला. जहां पर उन्होंने बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है. 

कौन हैं आयुष म्हात्रे? 

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने अंडर-19 टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करके अपनी पहचान बनाई है. जिसके बाद ही उन्हें मुंबई की टीम ने पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर करके मौका दिया. जिसको सही ठहराते हुए म्हात्रे ने 7 लिस्ट ए मैच में 65.42 की औसत से 458 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं. आयुष का स्ट्राइक रेट लिस्ट ए में 133.50 का रहा था. इसके अलावा उन्हें फर्स्ट क्लास में भी 9 मैच खेलने को मिले हैं. जिसमें भी आयुष ने शतक की मदद से 504 रन बनाए हैं. आयुष मौका मिलने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. जिसके कारण ही उन्हें भविष्य का स्टार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: फिटनेस हो तो 36 साल के विराट कोहली जैसी, 2 की जगह 4 रन दौड़े, नहीं होगा यकीन

---Advertisement---

आईपीएल डेब्यू में आयुष ने मचाया धमाल 

सीएसके फ्रेंचाइजी ने आयुष म्हात्रे को टीम से जुड़ते ही प्लेइंग 11 में खिला दिया. जहां पर उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल त्रिपाठी को रिप्लेस किया. अपने डेब्यू मैच में आयुष ने 15 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. आयुष ने अपने आईपीएल करियर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. वहीं तीसरी और चौथी गेंद पर तो छक्का ही मार दिया. इस पारी को देखकर कहना गलत नहीं है कि वो लंबे समय तक इस लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, डेविड वॉर्नर को छोड़ दिया पीछे

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB
क्रिकेट

IPL 2025: 17 अंक के बाद भी RCB को नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट, अब क्या करना होगा? जानिए पूरा गणित

RCB Playoffs Qualification Scenario: KKR के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी 17 अंकों साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन टीम को अब भी प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है.

View All Shorts