Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को खेले गए 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस दौरान रोहित भावुक हो गए.
मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई के सामने 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में मुंबई ने दमदार शुरुआत की. ओपनर रोहित ने इस मैच में नाबाद 76 रनों की पारी खेली जिसमें 45 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और छह छक्के मारे. ये उनका इस सीजन का पहला अर्धशतक है. रोहित 2019 के बाद सफल चेज में पहली बार नाबाद रहे हैं. एमआई ने यह मैच 9 विकेट से जीता. मैच के बाद रोहित ने फॉर्म में वापसी का राज बताया.
मैच जीतने के बाद क्या बोले रोहित?
POTM अवॉर्ड लेने के बाद रोहित ने अपनी फॉर्म में वापसी को लेकर कहा कि खराब फॉर्म से उबरने के लिए सरल चीजें करना और स्पष्ट मानसिकता रखना उनके लिए महत्वपूर्ण था।.उन्होंने बताया कि वह गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के लिए तैयार थे और इस रणनीति से उन्हें सफलता मिली.
मेरे लिए जरूरी था कि मैं चीजों को सिंपल रखूं- रोहित
रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद कहा, “मेरे लिए जरूरी था कि मैं चीजों को सिंपल रखूं और माइंडसेट क्लियर रखूं. हमारे लिए जरूरी था कि हम किस तरह से खेलना चाहता हैं और किस तरह से अपनी पारी को प्लान करना चाहते हैं. मेरे लिए जरूरी था कि मैं अपने शेप में रहूं और अपने हाथ खोलूं. जब मेरे एरिया में गेंद हो तब मारूं. ‘
क्यों भावुक हो गए रोहित शर्मा?
दरअसल यह मुकाबला रोहित ने अपने घर यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला. रोहित ने बचपन से क्रिकेट यहीं खेली है. इसलिए मुंबई क्रिकेट संघ ने उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हुए स्टेडियम में उनके नाम पर स्टैंड बनाया है, जब रोहित से इस बारे में पूछा गया तो वो भावुक हो गए. रोहित ने कहा ‘स्टैंड दूर लगता है. मुझे यहां मजा आता है. मेरे लिए ये विकेट पर टिकने और मैच खत्म करने की बात है. मेरे लिए ये बड़े सम्मान की बात है. मैंने बचपन में इस बारे में बात की थी. एक समय तक हमें स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन मैंने फिर अपनी पूरी क्रिकेट यहां खेली. अब ये स्टैंड है जो मेरे लिए सम्मान की बात.’
Rohit Sharma said – “It’s emotional moments for me. I mentioned about it as a young kid, we weren’t allowed to come to the stadium at some stage. But having played all my cricket here at Wankhade and now to have that stand, it’s a big honour”. pic.twitter.com/p1CIvwKp6I
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 20, 2025
इम्पैक्ट प्लेयर के रोल पर प्रतिक्रिया
रोहित ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने को लेकर कहा कि अगर टीम उनसे सीधे बल्लेबाजी के लिए आने को कहे, तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि 17 ओवर तक फील्डिंग न करने के बाद बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन टीम की जरूरतों के मुताबिक वह तैयार हैं.
टीम की फॉर्म पर रोहित का बयान
रोहित ने मुंबई की हालिया फॉर्म पर कहा कि टीम सही समय पर लय में लौटी है. उन्होंने लगातार तीन मैच जीते हैं और अब उनका लक्ष्य इसे आगे भी बरकरार रखना है. बता दें कि रोहित इस मैच से पहले 6 मैचों में सिर्फ 82 रन बना सके थे, लेकिन इस पारी से उन्होंने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी की है. अब आने वाले मैचों में रोहित का बल्ला और तबाही मचा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ खेली धुआंधार पारी, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड