---Advertisement---

 
क्रिकेट

MI vs DC Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या कहर बन टूटेंगे गेदंबाज, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

MI vs DC: आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज.

MI vs DC
MI vs DC

MI vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है और प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि 5 टीमें बाहर हो चुकी है. वहीं, अब टॉप-4 के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. दोनों ही टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.

लीग के 63वें मुकाबले में मुंबई की टीम दिल्ली से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है. ऐसे में यह मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट.

---Advertisement---

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए जन्नत जैसा रहा है. यहां की लाल मिट्टी वाली पिच पर बॉल अच्छी उछाल के साथ बैट पर आती है, जिससे बड़े शॉट मारना आसान हो जाता है. यही वजह है कि यहां ज़्यादातर मैच हाई स्कोरिंग होते हैं. स्पिनर्स के लिए ये पिच ज्यादा मददगार नहीं होती, लेकिन अगर वो सही लाइन और लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करें, तो उन्हें भी विकेट मिल सकते हैं. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में हल्की मूवमेंट जरूर मिलती है, लेकिन वो भी जल्दी खत्म हो जाती है.

क्या कहते हैं आंकड़े?

वानखेड़े में अब तक 122 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 56 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 66 बार रन चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यानी यहां पीछा करने वाली टीमों को थोड़ा एडवांटेज मिलता है.
हाल के कुछ मैचों में वानखेड़े पर ओस का असर भी देखने को मिला है, इसलिए टॉस काफी अहम हो जाता है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाकर आसानी से रन चेज किया जा सके.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- IPL 2025: MI को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बस करना है ये काम, टिकट हो जाएगा पक्का

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.