MI vs DC: रोहित शर्मा एक बार फिर अहम मुकाबले में हुए फेल, पुरानी कमजोरी फिर आई सामने
MI vs DC: आईपीएल 2025 के सीजन में भी हिटमैन ने औसत दर्जे का ही प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वो फिर अपनी पुरानी कमजोरी के कारण सस्ते में ही पवेलियन लौट गए.

MI vs DC: 5 बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं. जिसके कारण उनके प्रदर्शन में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आईपीएल 2025 के सीजन में भी हिटमैन ने औसत दर्जे का ही प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वो फिर अपनी पुरानी कमजोरी के कारण सस्ते में ही पवेलियन लौट गए.
Really Wanted Rohit Sharma To Score Big Tonight.
Has He Played His Last Innings In Wankhede Wearing Mumbai Indians Jersey ? pic.twitter.com/yRSXFjVzFU---Advertisement---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) May 21, 2025
रोहित शर्मा फिर हो गए फेल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा 5 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपना विकेट मुस्तफिजुर रहमान को दिया. हिटमैन बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ बार-बार फेल होते हुए नजर आए हैं. आईपीएल 2024 से लेकर अब तक रोहित शर्मा पावरप्ले के अंदर कुल 8 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ हिटमैन ने 95 गेंदों में कुल 150 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत सिर्फ 18 रनों का ही रहा है. बात इस साल की करें तो उन्होंने 41 गेंदो में 60 रन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं, लेकिन 4 बार अपना विकेट भी गंवाया है.
ये भी पढ़ें: इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का हुआ ऐलान, क्रिस वोक्स की हुई वापसी
दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों के लिए हैं जीत जरूरी
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो 3 टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब सिर्फ 1 टीम ही प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है. जिसके लिए 2 टीमों में टक्कर है. ये 2 टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की ही है. इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 180 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव एक बार फिर मुश्किल समय में टीम के काम आए और नाबाद 73 रनों की पारी खेली. मुश्किल विकेट पर 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: खराब प्रदर्शन करने की इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगी सजा! टीम कर सकती है रिलीज करने का फैसला