---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 MI vs GT: मुल्लांपुर में बन सकते हैं इतने रन, पिच से किसे मिलेगा फायदा?

IPL 2025 MI vs GT: मुल्लांपुर में गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कैसी रहेगी पिच? इस मैच में गेंदबाजों का रहेगा दबदबा या बल्लेबाजों की रहेगी धूम. आइए जानते हैं क्या कहती है पिच रिपोर्ट

IPL 2025 MI vs GT
IPL 2025 MI vs GT

IPL 2025 MI vs GT: आईपीएल का ये सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. क्वालीफायर 1 का मैच खेला जा चुका है और अब एलिमिनेटर की बारी है. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच ये मैच खेला जाएगा और जो भी टीम इस मैच में हारेगी उसके लिए इस सीजन का सफर खत्म हो जाएगा. ये मुकाबला भी मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इस मैच में रनों का अंबार लगेगा या क्वालीफायर की तरह ही ये मैच लो स्कोरिंग रहेगा? आइए आपको बताते हैं पिच का हाल

कैसा रहेगा पिच का हाल?

मुल्लांपुर का मैदान बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है और यहां रनों की बारिश होती है. पारी के शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज पिच का फायदा उठा सकते हैं. इस सीजन इस मैदान पर 5 मैच ही खेले गए हैं जिसमें से जिसमें से 3 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है तो वहीं 3 बार 120 से कम का स्कोर ही बन पाया है. क्वालीफायर 1 मैच में भी पंजाब के बल्लेबाज इस मैदान पर पूरी तरह से बिखरते हुए नजर आए थे.

इस सीजन दोनों टीमों ने इस मैदान पर अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. पिछले में इन दोनों ही टीमों का सामना इस मैदान पर पंजाब किंग्स से हुआ था और दोनों ने ही जीत दर्ज की थी. 

---Advertisement---

मुंबई और गुजरात की कड़ी परीक्षा

मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने शुरुआती 5 मैचों में से केवल 1 में जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद टीम ने लय हासिल की और लगातार मैचों में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में अपनी गह बनाई. टीम ने अब तक खेले 14 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है. 

गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन की शानदार शुरुआत की लेकिन टूर्नामेंट के अंतिम पड़ाव में टीम डगमगाती हुई नजर आई. इस सीजन खेले 14 मैचों में से टीम ने 9 में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर थी. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, चरिथ असलांका, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। में इम्पैक्ट प्लेयर – अश्विनी कुमार/कर्ण शर्मा 

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसाल मेंडिस, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर – प्रसिद्ध कृष्णा 

ये भी पढ़िए- ENG vs WI 1st ODI: इंग्लैंड ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, RCB के नए ‘हीरो’ ने बल्ले से मचाई तबाही

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.