IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर गुजरात के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने फाइन लगाया है. उन्हें फाइन के दौर पर 12 लाख रुपये देने होंगे. पांड्या को इस मैच में दोहरी मार झेलनी पड़ी. एकतरफ टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट के चलते उनके ऊपर फिर से फाइन लगा. इससे पहले भी कई बार उनके ऊपर फाइन लगाया जा चुका है. इस सीजन के पहले मैच में भी वो बैन के चलते नहीं खेल पाए थे और उसका कारण भी स्लो ओवर रेट ही था.
Hardik Pandya has been fined 12 Lakhs for slow over-rate against Gujarat Titans 🏆 pic.twitter.com/EDUgEwWeVB
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
पिछले मैच में इसी कारण लगा था बैन
हार्दिक पांड्या इस सीजन के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उनके ऊपर स्लो ओवर रेट के चलते ही बैन लगा था. पिछले सीजन में उनकी तरफ से तीन मैचों में टीम ने धीमी गेंदबाजी की थी जिसके बाद बैन लगाया गया था. हालांकि अब बैन वाले नियम में बदलाव हो चुका है और अब किसी भी टीम के कप्तान को इस कारण बैन नहीं किया जाएगा.
Rohit Sharma helping Hardik Pandya. They all betrayed him last year but bro said nothing against MI. He is so pure. He will always be their leader.❤️🙌 pic.twitter.com/V37cQLMmE8
---Advertisement---— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) March 29, 2025
मैच नहीं जीत पाई टीम
गुजरात के खिलाफ हार्दिक पांड्या इस सीजन का पहला मैच खेले. उनकी वापसी के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए ये लगातार दूसरी हार है. पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था जिसमें टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में थी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: साई सुदर्शन की चोट पर कप्तान गिल ने दिया बड़ा अपडेट, जानें अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं?