---Advertisement---

 
क्रिकेट

MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले बने मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी  

MI vs GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. जिसके कारण ही उन्होंने बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऐसा करने वाले मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

MI vs GT: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में शानदार वापसी की है. इस धमाकेदार वापसी में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा है. सूर्या ने इस सीजन में लगातार अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सूर्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. जिसके कारण ही उन्होंने बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऐसा करने वाले मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.  

सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 35 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जिसमें 5 चौके शामिल थे. इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने कुछ समय के लिए दोबारा ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया था.  35 रनों के साथ ही सूर्यकुमार ने आईपीएल 2025 में 500+ रन बना लिए हैं. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर में कुल 3 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2018 और 2023 में भी 500 से ज्यादा रन बनाए थे. सूर्या का बल्ला फिलहाल आग उगल रहा है. जिसका फायदा मुंबई की टीम को मिल रहा है.  

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वापसी के बाद भी MI के खिलाफ प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हैं कगिसो रबाडा? कप्तान गिल ने बताया कारण

---Advertisement---

मुंबई इंडियंस ने दिया 156 रनों का लक्ष्य 

टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 155 रन ही बनाए. इस मुकाबले में रयान रिकेल्टन ने 2 रन तो वहीं रोहित शर्मा ने 7 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के फेल होने के बाद विल जैक्स ने 53 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्या ने भी 35 रन बनाए. अंत में कॉर्बिन बॉश ने भी 27 रन बनाए. जिसके कारण ही मुंबई की टीम 150 रन पार कर सकी. गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर ने 2 विकेट झटके.  वहीं अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: भारत को मिला एक और वैभव सूर्यवंशी, 14 साल की उम्र में ठोक दिए 250 रन

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.