IPL 2025: आईपीएल 2025 जैसे-जैसे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, उसी के साथ रोमांच भी दोगुना हो रहा है. ऑरेंज कैप की रेस भी इसी के साथ बेहद रोमांचक हो गई है. वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में एमआई और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. विराट कोहली और साई सुदर्शन इसकी रेस में जहां पीछे ही रह गए तो वहीं मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे निकल गया है.
Suryakumar Yadav!🔥🫡 pic.twitter.com/xGpJK2ftSC
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 6, 2025
मुंबई के खिलाड़ी का ऑरेंज कैप की रेस में निकला आगे
ऑरेंज कैप की रेस में इस मुकाबले से पहले विराट कोहली नंबर 1 पर नजर आ रहे थे. उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 505 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में 35 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव इस रेस में सबसे आगे निकल गए. सूर्यकुमार यादव के नाम अब 12 मैच की 12 पारियों में 510 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में साई सुदर्शन के पास मौका था कि वो 7 रन बनाकर रेस में सबसे आगे निकल जाए. हालांकि ऐसा नहीं हो सका और सुदर्शन सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. जिसके कारण ही अब साई सुदर्शन के 11 मैच की 11 पारियों में 509 रन हो गए हैं. फिलहाल 1 रनों से सूर्यकुमार यादव इस रेस में आगे हैं.
ये भी पढ़ें: MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऐसा करने वाले बने मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी
जोस बटलर और शुभमन गिल भी इस रेस में हैं शामिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी इस रेस में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक जोस बटलर ने 11 मैच की 11 पारियों में 480 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी इतनी ही पारियों में 478 रन बनाए हैं. हालांकि गिल फिलहाल मैदान पर नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही वो इस रेस में फिलहाल और आगे निकल सकते हैं. गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी में लगातार अच्छा कर रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वापसी के बाद भी MI के खिलाफ प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हैं कगिसो रबाडा? कप्तान गिल ने बताया कारण