MI vs KKR: आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी. जहां पर हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने केकेआर को मात्र 116 रनों पर ही समेट दिया. मुंबई इंडियंस की टीम ने मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने बटोरी है. ऐसे ही 5 खास मोमेंट के बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं.
1.अश्विनी कुमार ने पहली ही गेंद पर झटका विकेट

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार का डेब्यू कराया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेज दिया.
2. अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटके

डेब्यू मुकाबले में ही अश्विनी कुमार ने 4 विकेट अपने नाम कर लिए. जिसके कारण ही अंत में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया.
3. मनीष पांडे ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

मैदान पर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतरते ही मनीष पांडे ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. मनीष सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले 18 सीजन में खेला है. मनीष के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने भी सभी 18 सीजन खेले हैं.
4. रयान रिकेल्टन ने जड़ा पहला आईपीएल अर्धशतक

डेब्यू सीजन में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ वो अपने रंग में नजर आए. जहां रयान रिकेल्टन ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: IPL की 3 सबसे सफल टीमों की निकली ‘हवा’, पहले 11 मैचों के बाद हालत हुई सबसे ज्यादा खराब
5. लय में नजर आए सूर्यकुमार यादव

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव पिछले मुकाबले में रन बनाकर वापसी का प्रयास कर रहे थे. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ सूर्या पुराने फॉर्म में नजर आए. जहां पर उन्होंने मात्र 9 गेंदो में नाबाद 27 रन बना डाले.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विग्नेश पुथुर के बाद MI ने खोजा एक और हीरो, डेब्यू में तोड़ी KKR की कमर, जानें कौन हैं अश्विनी कुमार?