MI vs KKR: सीजन 18 का 12 वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर मुंबई इंडियंस टीम के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती होगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपने दोनों मुकाबले हार कर मैदान पर उतरेगी. वहीं अजिंक्य रहाणे की टीम पहले मुकाबले में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके आ रही है. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने का दबाव जरूर रहेगा.
2️⃣4️⃣ hours until we see you again at Wankhede, Paltan📍🏟
येताय ना? 💙🏏#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #MIvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/8XFT4dSVJ3---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 30, 2025
मुंबई इंडियंस टीम में हो सकते हैं बदलाव
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव हो सकता है. मुजीब उर रहमान की जगह विल जैक्स की टीम में वापसी लगभग तय नजर आ रही है. इसके अलावा तो टीम में बदलाव होने के चांस नहीं नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा पिछले 2 मैच में फेल हुए थे, ऐसे में वो इस मैच में रन बनाकर वापसी करना चाहेंगे. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भी बल्ले के साथ खुद को साबित करना चाहेंगे.
गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर पर पहले से ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है. हालांकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दोबारा विग्रेश पुथुर को मौका दिया जा सकता है. जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार यादव बल्ले के साथ अपनी फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे. मुंबई की टीम घरेलू मैदान पर इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में पहली जीत इस टीम को मिलने की उम्मीद है.
It’s almost showtime in Mumbai🎬 pic.twitter.com/DGhbOKwNyX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 30, 2025
कोलकाता नाईट राइडर्स जीत की लय को रखना चाहेगी बरकरार
मौजूदा आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अब फॉर्म में नजर आ रही है. इंजरी के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेले सुनील नरेन अब दोबारा प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं. नरेन बल्ले और गेंद दोनों के साथ केकेआर के लिए मैच विनर रहे हैं. क्विंटन डी कॉक ने पिछले मैच में मैच विनिंग पारी खेली थी. उसे ही वो दोहराने का पूरा प्रयास करेंगे.
अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी भी लय को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेंगे. दोनों ही खिलाड़ी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में वो वानखेड़े की विकेट का फायदा उठाना चाहेंगे. गेंदबाजी में कोलकाता की टीम फिलहाल बेहतर नजर आ रही है. वरुण चक्रवर्ती को इस मुकाबले में इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: जब एक-एक कर बिखर रहे थे काव्या मारन के ‘शेर’, तब 30 लाख के खिलाड़ी ने बचाई इज्जत, ठोके 74 रन
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू
इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा
इम्पैक्ट प्लेयर: वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से तबाह हुआ सनराइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, हेड-किशन की बत्ती गुल