---Advertisement---

क्रिकेट

MI vs KKR: सूर्या के निशाने पर यह दमदार रिकॉर्ड, रोहित-विराट के खास क्लब में शुमार होगा नाम?

IPL 2025, MI vs KKR: आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैच पूरे हो गए हैं. आज सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की बीच होगा. इस मुकाबले में मुंबई टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

IPL 2025,Suryakumar Yadav: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) अभी तक अपनी पहली जीत दर्ज नहीं कर पाई है. टीम ने अब तक खेले दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं. अब मुंबई अपने तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी. यह मुकाबला सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास है, क्योंकि उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका होगा. पहले दो मैचों में सूर्या बढ़िया टच में दिखे थे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए, अगर वो केकेआर के खिलाफ चल गए तो एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे.

MI के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव इस सीजन दो मैचों में 29 और 48 रन की पारियां खेल चुके हैं. अगर वह KKR के खिलाफ 3 छक्के जड़ते हैं, तो T20 क्रिकेट में अपने 350 छक्के पूरे कर लेंगे. टी20 क्रिकेट में अभी तक सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाजों ने 350 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. इनमें रोहित शर्मा के नाम 525 छक्के, जबकि विराट के नाम 420 सिक्स दर्ज हैं. अब सूर्या 350 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बनने की दहलीज पर हैं.

---Advertisement---

लिस्ट में और कौन-कौन शामिल?

दाएं हाथ के स्टार ओपनर संजू सैमसन ने आईपीएल 2025 में CSK के खिलाफ एक छक्का जड़कर धोनी (341) को पछाड़ दिया. अब उनके पास भी 350 छक्के पूरे करने का मौका है. इस लिस्ट में नंबर एक पर रोहित हैं, जिनके आसपास भी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है.

---Advertisement---

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा- 525
  • विराट कोहली- 420
  • सूर्यकुमार यादव- 347
  • संजू सैमसन-342
  • एमएस धोनी- 341
  • सुरेश रैना- 325

पूरी दुनिया में क्रिस गेल नंबर 1, रोहित भी किसी के कम नहीं

अगर ओवरऑल टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल नंबर एक पर हैं, जो अब तक 1056 चक्के ठोक चुके हैं. वहीं पूरे दुनिया के 32 बल्लेबाजों ने 350+ छक्के जड़े चुके हैं. पूरी दनिया में 500+ छक्के जड़ने वाले सिर्फ 10 बल्लेबाज हैं, जिनमें रोहित शर्मा इकलौते भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की डूबती किश्ती बचाने के लिए संजू ने मांगी BCCI से मदद

ये भी पढ़ें: IPL 2025, MI vs KKR: रोहित को 10 बार Out करने वाला फिर उड़ाएगा मुंबई के होश? देखें संभावित प्लेइंग 11

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: लगातार हार से टूटा इस टीम के CEO का दिल! ठेके के बाहर का वीडियो हुआ वायरल 

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन खराब ही रहा है. आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के सीईओ जेक लश मैक्रम को ठेके पर जाते हुए देखा जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

View All Shorts