---Advertisement---

 
क्रिकेट

MI vs LSG: हार के बाद ऋषभ पंत ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मुकाबला 

MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 215 रन बनाए थे. इस बड़े लक्ष्य का पीछा लखनऊ की टीम नहीं कर सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई. हार के बाद कप्तान पंत ने बताया की किस मोड़ पर उनकी टीम के हाथ से मुकाबला निकल गया था.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

MI vs LSG: IPL 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. जहां पर ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसका फायदा उठाकर मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 215 रन बनाए थे. इस बड़े लक्ष्य का पीछा लखनऊ की टीम नहीं कर सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई. हार के बाद कप्तान पंत ने बताया की किस मोड़ पर उनकी टीम के हाथ से मुकाबला निकल गया था. 

कप्तान पंत ने गेंदबाजों को लेकर कही बड़ी बात 

एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजों को लेकर बड़ी बयान दिया है. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार का कारण बताते हुए ऋषभ पंत ने कहा, ‘हमें लगता है कि एक टीम के तौर पर पहले गेंदबाजी करना हमारे लिए सही फैसला था, क्योंकि हम ज्यादातर समय अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा करते हैं. हाँ गेंदबाज़, हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियाँ देना चाहते हैं, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था. दूसरी टीम अच्छी क्रिकेट खेल रही है, आपको सिर्फ खुद पर सवाल उठाने के बजाय उन्हें श्रेय देना चाहिए.’ 

लगातार दूसरी हार पर बोलते हुए कप्तान पंत ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर, गिरावट तो है, लेकिन हम इसे समझ सकते हैं क्योंकि हमें सही समय पर ब्रेक मिला है. इसे बहुत सरल रखते हुए, इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना है. इस तरह के सीजन में, जहाँ चीज़ें आपके हिसाब से नहीं चल रही हैं, आप एक खिलाड़ी के तौर पर खुद पर सवाल उठाने लगेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जो आप करना चाहते हैं.’ 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: SLW vs INDW: गेंदबाजों के दम पर जीती टीम इंडिया, रावल-देओल का भी चला बल्ला 

मयंक यादव की वापसी पर बोले कप्तान पंत  

तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इस मुकाबले से वापसी की. जिसके बारे में बात करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘जब टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हो, तो आपको इसके बारे में सोचना होगा. यह एक टीम गेम है. हर बार अगर आप किसी एक खिलाड़ी को बाहर करते हैं, तो मुझे लगता है कि ऐसा करना सही नहीं है. निश्चित रूप से मयंक को चोट से वापस आते देखना अच्छा लगा. पहले मैच में, वह लय हासिल कर रहा है, आप इसे देख सकते हैं. उम्मीद है कि अगली बार वह और बेहतर होगा.’

ये भी पढ़ें: MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की टीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी IPL  इतिहास की पहली टीम

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.