Rishabh Pant Fined: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुआ. इस मैच में लखनऊ को हार मिली, जबकि एमआई ने 54 रनों से शानदार जीत दर्ज की. हार के बाद ऋषभ पंत पर BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है. LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर धीमी ओवर गति (स्लो ओवर-रेट) के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
दूसरा बार ओवर-रेट नियम का उल्लंघन
ये दूसरी बार है जब आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम को स्लो ओवर रेट की सजा मिली है. इससे पहले हल्की सजा दी गई थी, लेकिन दोबारा गलती करने पर कप्तान पर भारी 24 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगा है. वहीं उनकी टीम को 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा.
Lucknow Super Giants skipper Rishabh Pant fined Rs 24 lakhs for maintaining a slow over-rate during their 54-run loss to Mumbai Indians in Mumbai #IPL pic.twitter.com/4327JpVrsN
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2025
ऋषभ पंत की कप्तानी पर उठे सवाल
आईपीएल 2025 के सबसे महंगे ऋषभ पंत के लिए यह सीजन बढ़िया नहीं रहा है. उनका बल्ला खामोश है. इसके साथ ही मुंबई के खिलाफ हुए मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी पर भी सवाल उठे. उनसे न सिर्फ ओवर-रेट की गलती हुई, बल्कि गेंदबाजी में समय पर बदलाव न करने की वजह से भी टीम दबाव में दिखी. अगर इस गलती को फिर से दोहराया गया, तो पंत पर मैच से निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई हो सकती है.
ओवर-रेट नियम का महत्व
दरअसल, आईपीएल में समय पर ओवर खत्म करना बेहद जरूरी है. नियम के मुताबिक, निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे न करने पर जुर्माना और बार-बार उल्लंघन पर कप्तान को निलंबित भी किया जा सकता है.
आईपीएल 2025 में कैसा है LSG का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई के खिलाफ मिली इस हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है. टीम का नेट रन रेट प्रभावित हुआ है और अब उन्हें बाकी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. इस सीजन टीम ने 10 में से 5 मैच जीते और 5 हारे. टीम प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर टीम सातवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार के एक्शन से टेंशन में शोएब अख्तर, लगा ये बड़ा झटका
IPL 2025: ऐसा क्या हुआ कि बीच मैदान एक-दूसरे से ‘भिड़’ गए विराट-राहुल, वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी