Kieron Pollard Big Statement on Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बढ़िया नहीं थी, लेकिन पिछले 4 लगातार मैच जीतकर ये टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आज मुंबई को लखनऊ टीम के खिलाफ इस सीजन का 10वां मैच खेलना है. इस अहम मैच से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने रोहित की तारीफ में बड़ा बयान दिया है. पोलार्ड इस बात से बेहद खुश हैं कि रोहित शर्मा के फॉर्म और उनकी रन बनाने की क्षमता के बारे में उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई है.
रोहित र्मा ने अपनी पिछली दो पारियों में लगातार 70 रन बनाकर अपने सीजन को बदल दिया है. दोनों ही पारियों में MI ने बढ़िया जीत दर्ज की है. रोहित ने इस सीजन की पहली 6 पारियों में सिर्फ 82 रन बनाए थे और चोट से भी जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें एक मैच से बाहर होना पड़ा था. उस वक्त पोलार्ड ने रोहित के फॉर्म पर कहा था कि रोहित को कुछ कम स्कोर से नहीं आंका जाना चाहिए और वह वापसी करेंगे, अब पोलार्ड की यह भविष्यवाणी सच हो गई.
रोहित की तारीफ में क्या बोले पोलार्ड?
पोलार्ड ने ताजा बयान में रोहित की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा ‘हमें (मुंबई इंडियंस) हमेशा यह विश्वास था कि वह (रोहित) अच्छा प्रदर्शन करेगा. मैं बस आप लोगों से यही कहना चाहूंगा कि कभी कभी इन खिलाड़ियों को छूट मिलना चाहिए. खिलाड़ी की फॉर्म में गिरावट आती है, आत्मविश्वास कम होता है और जो खिलाड़ी शीर्ष स्तर पर इस खेल को इतने लंबे समय से खेल रहा है, उसके लिए ऐसे पल आते है और कभी-कभी आपको लोगों से अतिरिक्त समर्थन की जरूरत होती है.’
Kieron Pollard said – "we always had that belief that Rohit Sharma is going to come good. There are dips. But for someone who has played this sport for a long time, you have these moments. Sometimes you just need that extra support from people. Now we are singing his praises. We… pic.twitter.com/E9gXsmsMQJ
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 27, 2025
हम सभी बेहद खुश हैं- पोलार्ड
पोलार्ड ने कहा ‘हम अब उनकी तारीफ कर रहे हैं और हम सभी बहुत खुश हैं. मुंबई के ड्रेसिंग रूम में हम शुरुआत में भी खुश थे और हमें पता था कि ऐसा होने वाला है.’
हार्दिक को लेकर क्या बोले पोलार्ड?
वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज ने कहा ‘हम सभी इंसान है और इस दुनिया में सभी को कभी-कभी कुछ छूट मिलनी चाहिए. कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर पोलार्ड ने कहा कि उतार-चढ़ाव एक व्यक्ति के तौर पर यात्रा का हिस्सा हैं और वह हार्दिक की प्रगति देखकर खुश हैं. उन्होंने कहा ‘मैं उनकी यात्रा को देखना जारी रखता हूं, क्योंकि मैंने 2015 से मुंबई इंडियंस में उनकी यात्रा को देखा है. उसने काफी उतार चढ़ाव देखा है और यह आगे भी जारी रहेगा, यही तो जीवन है, सबसे इससे गुजरना होता है.’
ये भी पढ़ें: DC vs RCB मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
‘मैक्सवेल को अपनी जेब में रखते हैं वरुण…’ किसने की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तगड़ी ‘बेइज्जती’?