MI vs LSG: IPL 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट मुंबई इंडियंस के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की चुनौती होगी. इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है. जिसमें ऋषभ पंत की टीम ने जीत दर्ज किया था. ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम अब मैदान पर बदला लेने के लिए उतरेगी. हालांकि मुंबई की टीम लगातार जीत रही है. वहीं लखनऊ की टीम पिछला मुकाबला हारकर मैदान पर उतरेगी.
Bade bade hitters, badi badi baatein 💥 pic.twitter.com/BQ9THDsVaW
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 26, 2025
ऋषभ पंत अब प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. फिट होकर टीम से जुड़ने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को अब प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. मयंक के टीम में आने से लखनऊ की गेंदबाजी पहले से बहुत बेहतर हो जाएगी. हालांकि शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत को अब टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वहीं बात मुंबई इंडियंस की करे तो इस टीम ने अब जीत की लय पकड़ ली है. जिसके कारण ही फिलहाल कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करने के बारे में नहीं सोचेंगे.
ये भी पढ़ें: DC vs RCB Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के होने से ड्रीम टीम बनेगी शानदार, स्टार बल्लेबाज है कप्तानी का प्रबल दावेदार
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.
इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मयंक यादव.
इंपैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी.
ये भी पढ़ें: DC vs RCB: अक्षर पटेल प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, रजत पाटीदार अपने खिलाड़ियों पर करेंगे भरोसा!