MI vs LSG: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में हराकर पिछली हार का बदला पूरा कर लिया. बदला लेने के साथ ही साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने इतिहास रच दिया है. एमआई ने इस मुकाबले में 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं मुंबई की टीम ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है.
𝗠𝗜 Captains While Defending 200+
Rohit Sharma (10 Won, 0 Lost)
Hardik Pandya (3 Won, 0 Lost)*
Sachin Tendulkar (2 Won, 0 Lost)
Ricky Ponting (1 Won, 0 Lost)
And the Streak Continues (16*-0)#MIvsLSG---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 27, 2025
मुंबई इंडियंस ने रच दिया इतिहास
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास में 150वां मुकाबला जीती है. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मुकाबला जीतने वाली टीम भी बन गई है. इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 16 बार 200 रनो का आंकड़ा पार किया है.
इन सभी मुकाबलों में मुंबई की टीम को जीत मिली है. इन 16 में रोहित शर्मा के कप्तान रहते हुए ये कारनामा 10 बार तो वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 3 बार हुआ है. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में ये कारनामा 2 बार हुआ था. वहीं रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 1 बार मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए थे.
MUMBAI INDIANS BECOMES THE FIRST TEAM TO WIN 150 MATCHES IN IPL HISTORY 💪 pic.twitter.com/KKc27dVFFO
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 27, 2025
हार्दिक पांड्या की टीम को मिली बड़ी जीत
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेल्टन ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 161 रनों पर ही सिमट गई. एमआई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किया था. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अब प्लेऑफ में एंट्री के बेहद करीब पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को हुआ 76 करोड़ का नुकसान! इन खिलाड़ियों की वजह से आई ये नौबत