MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की टीम लगातार जीत दर्ज कर रही है. हालांकि इसके बाद भी फ्रेंचाइजी ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बैन हुए कॉर्बिन बॉश को अपने प्लेइंग 11 में जगह दी है. बॉश ने प्लेइंग 11 में मिचेल सैंटनर को रिप्लेस किया है. डेब्यू के बाद से ही सभी फैंस बॉश के बारे में जानना चाहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद प्रभावित करने वाला रहा है.
Corbin Bosch is making his debut for Mumbai Indians.
Jasprit Bumrah will come in as impact player in 2nd innings. #MIvLSG #MIvsLSG pic.twitter.com/UqxOWcqREA---Advertisement---— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) April 27, 2025
कौन हैं कॉर्बिन बॉश?
दक्षिण अफ्रीका से आने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने एमआई केपटाउन के लिए खेला है. जहां पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट को प्रभावित किया था. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहा था, लेकिन इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में बॉश को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल में खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने पीएसएल का ऑफर ठुकरा दिया. जिसके कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बॉश पर 1 साल का बैन लगा दिया है. बॉश अब आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 19 हजार बच्चों को फ्री में मैच दिखा रही MI, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ
दक्षिण अफ्रीका लीग में भी किया था कमाल
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बॉश ने 14 मैच में 20.30 की औसत से 13 विकेट झटके हैं. वहीं बल्ले से 45 रन बनाए हैं. वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने 19 मैच में 321 रन बनाए हैं और 9 विकेट भी झटके हैं. बॉश डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि अब देखना ये अहम होगा की मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या किस तरह से इस खिलाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. बॉश का हालांकि ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के साथ खेलने का फायदा होगा.