---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, MI vs LSG: 5 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे ‘किंग’

Rohit sharma: आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा फॉर्म हासिल कर चुके हैं. आज लखनऊ टीम के खिलाफ वो एक महारिकॉर्ड बना सकते हैं.

Rohit Sharma 300 Sixes
Rohit Sharma 300 Sixes

Rohit sharma: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन में रोहित शर्मा के लिए शुरुआती कुछ मैच ठीक नहीं रहे थे, लेकिन आखिरी के दो मैचों में इस दिग्गज ने कमाल का खेल दिखाया और फॉर्म हासिल की. लगातार दो अर्धशतक लगाकर रोहित ने विपक्षी गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. अब आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अहम मैच में रोहित इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास, पूरा होगा 300 छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित IPL में अब तक 295 छक्के लगा चुके हैं. अगर वह लखनऊ के खिलाफ 5 और छक्के लगा लेते हैं, तो वह आईपीएल में 300 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले कोई भी भारतीय यह कमाल नहीं कर पाया है, हां, लेकिन उसने आगे क्रिस गेल जरूर हैं, जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए?

  • क्रिस गेल- 357 छक्के
  • रोहित शर्मा- 295 छक्के.
  • विराट कोहली- 283 छक्के.
  • एमएस धोनी- 260 छक्के
  • एबी डिविलियर्स- 251 छक्के
  • डेविड वॉर्नर- 236 छक्के
  • कीरोन पोलार्ड- 223 छक्के
  • संजू सैमसन- 216 छक्के
  • आंद्रे रसेल- 213 छक्के
  • केएल राहुल – 203 छक्के

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के आंकड़े

आईपीएल 2025 में रोहित अब तक 8 मैचों में 32 की औसत से 228 रन बना चुके हैं. आखिरी 2 पारियों में उन्होंने 76 और 70 रनों की पारी खेली. रोहित सीजन के पहले 6 मैचों में 83 रन कर पाए थे, लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे, फिर हैदराबाद के खिलाफ 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के लगाए.

मुंबई इंडियंस की स्थिति

आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 10 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. मुंबई ने पिछले 4 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. अब उनकी नजर प्वाइंट टेबल में खुद को और मजबूत करने की है. इसके लिए रोहित शर्मा को रन बनाना होगा.

ये भी पढ़ें: ‘हमें हमेशा से भरोसा था कि’, MI के दमदार कमबैक का पोलार्ड ने किसे दिया क्रेडिट? इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़ कसीदे

DC vs RCB मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts