IPL 2025 PBKS vs MI: बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह? जानें पूरे नियम
IPL 2025 PBKS vs MI: पंजाब और मुंबई के बीच क्वालीफायर 2 का मैच अगर बारिश या किसी कारण से रद्द हो जाता है तो इसका फायदा किस टीम को होगा और कौन सी टीम फाइनल में जगह पक्की करेगी?
IPL 2025 PBKS vs MI: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की टीम एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर आ रही है त वहीं दूसरी तरफ पंजाब आरसीबी से हार के बाद ये मैच खेलेगी. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर पर फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. अगर ये मैच बारिश या किसी और कारण से रद्द हो जाता है तो ऐसे में किस टीम को इसका फायदा मिलेगा आइए जानते हैं.
Bring It On………🔥#PBKSvsMI #ShreyasIyer pic.twitter.com/0C6zdt592B
---Advertisement---— एक क्रिकेटवेडा (@onlyforcricket0) May 31, 2025
रद्द हुआ मैच तो फाइनल में किसकी एंट्री?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 का मैच अगर रद्द हो जाता है तो इसका फायदा पंजाब किंग्स को मिलेगा. नियमों के अनुसार अगर नॉकआउट मैच किसी कारण से रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाती है. अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो फैंस के लिए कोई टेंशन वाली बात नहीं है और मौसम पूरी तरह से सुहावना है.
प्लेऑफ के मैचों के लिए भी मैनेजमेंट की तरफ से कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में इसका फायदा सीधे तौर पर पंजाब किंग्स को होगा. लीग स्टेज में पंजाब ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म किया था तो वहीं मुंबई चौथे नंबर पर थी.
पंजाब और मुंबई में होगा कांटे का मुकाबला
दोनों ही टीमों ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है और ये मुकाबला भी फैंस के लिए मजेदार रहेगा. आखिरी बार जब इस सीजन में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था तो पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की थी. अभी तक दोनों के बीच आईपीएल में 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमे से 17 बार मुंबई इंडियंस और 16 बार पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 के बाद इंग्लैंड में धूम मचा रहा Delhi Capitals का ये खिलाड़ी, शतक जड़ लूटी महफिल