IPL 2025 RCB vs MI: मुंबई के खिलाफ आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन कर 12 रनों से जीत हासिल की. वानखेड़े के मैदान पर हुए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिली. इस मैच में विराट और बुमराह आमने सामने थे. इनके अलावा पांड्या ब्रदर्स भी एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. दोनों भाई घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा और भारतीय टीम में एक साथ खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन आईपीएल में मामला थोड़ा अलग हो जाता है. टीम अलग होने के बाद भी दोनों भाइयों का प्यार कम नहीं होता. एमआई और आरसीबी के बीच मैच में भी दोनों भाईयों का गहरा रिश्ता देखने को मिला. आइए आपको भी बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
Hardik Pandya and Krunal Pandya having chat together after the match.
– THE BROTHERS. ❤️ pic.twitter.com/SR1kQZEJxg---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 7, 2025
पांड्या ब्रदर्स ने किया किस
मैच का नतीजा जो भी रहा हो पांड्या ब्रदर्स ने हर किसी का दिल जीतने का काम किया है. मैच खत्म होने के बाद दोनों भाई एक दूसरे को किस करते हुए नजर आए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और दोनों के अटूट रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं. हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ की तस्वीरें और वीडियोज भी साझा करते ही रहते हैं.
Hardik Pandya & Krunal Pandya kissing and hugging each other after the Match yesterday.
– THE BOND OF TWO BROTHERS. ❤️👌 pic.twitter.com/xeCFBgux6T---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 8, 2025
दोनों भाइयों का कमाल प्रदर्शन
इस मैच में पांड्या ब्रदर्स की तरफ से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. दोनों ने ही अपनी टीमों के लिए बेहतरीन खेल दिखाया. हार्दिक पांड्या ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए इस मैच में 2 विकेट हासिल किए और इसके बाद बल्लेबाजी में 15 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की तूफानी पारी खेली. आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. उन्होंने मैच का आखिरी ओवर फेंक टीम की जीत पक्की करने का काम किया. मुंबई को जीत लिए आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी लेकिन क्रुणाल के आगे एमआई के बल्लेबाजों की एक नहीं चली.
ये भी पढ़िए- PSL 2025: पाकिस्तान टीम को मिला बड़ा बूस्ट, तीन महीने बाद वापसी करने जा रहा धांसू खिलाड़ी