IPL 2025 MI vs RCB: आरसीबी ने एक कांटे के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दे दी है. बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से ये मैच अपने नाम किया. टीम के लिए जीत के हीरो खुद कप्तान रजत पाटीदार रहे. मुंबई इंडियंस के लिए ये इस सीजन की चौथी और लगातार दूसरी हार रही. दोनों ही मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को हार झेलनी पड़ी है. लखनऊ के खिलाफ तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने के फैसले पर काफी बवाल होता देखा गया. आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद पांड्या ने इसको लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
– RCB Beat KKR at Eden Gardens.
– RCB Beat CSK at Chepauk.
– RCB Beat MI at Wankhede.
ALL THREE WINS OF RCB AT AWAY IN THIS IPL 2025..!!!! 🙇🔥 pic.twitter.com/qsih5Jkyzv---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 7, 2025
तिलक के रिटायर आउट पर पांड्या का जवाब
आरसीबी के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनके बल्ले से गेंद का कनेक्शन सही से नहीं हो पा रहा था. इसके बाद टीम ने उनको रिटायर आउट करने का फैसला किया जिस पर अभी तक काफी विवाद हो रहा है.
Hardik Pandya said "Tilak Varma was fantastic, people made a lot out of it last game but he had a nasty hit but today he was incredible". pic.twitter.com/PyohkgxRDB
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 7, 2025
एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसको लेकर जवाब देते हुए कहा, ‘तिलक बहुत शानदार खेला. आखिरी मैच में भी बहुत सारी चीजें हुई. लोगों ने उनके बारे में बहुत सी बातें की वहीं किसी को ये नहीं पता कि पिछले दिन उनके चोट लगी हुई थी. ये एक टेक्निकल कॉल था उनकी उंगली की वजह से, कोच को लगा कि ये ही सही विकल्प है और कोई नया खिलाड़ी ये काम अच्छे से कर पाएगा.’
गहरे संकट में मुंबई की टीम
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटने के बाद से ही मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी सही होता दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले सीजन में भी टीम सबसे नीचे रही थी और इस सीजन भी हालात अभी तक खराब ही नजर आए हैं. टीम 5 में से 4 मैचों में हार चुकी है. टीम में अब बुमराह की वापसी भी हो चुकी है लेकिन आरसीबी के खिलाफ टीम को 12 रनों से हार झेलनी पड़ी. फैंस को टीम से अभी भी वापसी की उम्मीद है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में ये 3 टीमें, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल